Last Updated:
Chhath Healthy Thekua Recipe: ठेकुआ बिहार और झारखंड की छठ पूजा पर बनने वाली मिठाई है, जिसे गेहूं के आटे और गुड़ से हेल्दी तरीके से बनाकर स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखा गया है.
ठेकुआ बिहार और झारखंड की पारंपरिक मिठाई है, जिसे खासतौर पर छठ पूजा के अवसर पर बनाया जाता है. इसका स्वाद न केवल लाजवाब होता है बल्कि यह बेहद पौष्टिक भी होती है. आमतौर पर ठेकुआ मैदा और चीनी से बनाया जाता है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं बिना मैदा और चीनी के हेल्दी ठेकुआ रेसिपी, जो स्वाद में बिल्कुल पारंपरिक लगेगी पर सेहत के लिए और भी बेहतर होगी. इस रेसिपी में हम गेहूं के आटे और गुड़ का इस्तेमाल करेंगे, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ पाचन के लिए भी फायदेमंद हैं.
अब बात करते हैं इसके बनाने के तरीके पर
– सबसे पहले एक बर्तन में कसा हुआ गुड़ और थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर पिघला लें.
– जब गुड़ अच्छी तरह से घुल जाए तो गैस बंद करके उसे ठंडा होने दें.
– अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, नारियल का बुरादा, इलायची पाउडर, सौंफ और देसी घी डालें.
– इन सबको अच्छे से मिलाएं ताकि मिश्रण हल्का कुरकुरा महसूस हो.
– फिर धीरे-धीरे गुड़ का घोल डालते हुए नरम पर थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें.
– ध्यान रहे कि आटा न ज्यादा सख्त हो और न ज्यादा ढीला.
– अब आटे से छोटे-छोटे गोले बनाएं और हाथ से दबाकर ठेकुआ का आकार दें.
– अगर आप चाहें तो पारंपरिक लकड़ी वाले मोल्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, उसपर डिजाइन लाने के लिए.
– एक पैन में देसी घी या नारियल तेल गर्म करें और धीमी आंच पर ठेकुआ को तलें.
– जब ये सुनहरे भूरे रंग के हो जाएं और चारों तरफ से कुरकुरे दिखें, तो इन्हें निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chhath-puja-2025-thekua-recipe-healthy-without-maida-sugar-ws-kl-9769198.html