Last Updated:
Winter Beauty Tips: मौसम करवट ले रहा है और ऐसे में हमारी स्किन पर भी इसका प्रभाव दिखाई देता है. सर्दियों में हमारी स्किन शुष्क हो जाती है. जिसके लिए हम घर पर ही इसका इलाज कर सकते हैं. इन पांच चीजों से हमारी स्किन हेल्थी बनी रहेगी.

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमारी त्वचा में भी बदलाव होने लगता है. सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है. इसके लिए आप घर पर ही देशी तरीके से त्वचा का इलाज कर सकते हैं. घर पर ही मौजूद एलोवेरा जैल सबसे अच्छा है. हाइड्रेट,मुलायम और चमकदार त्वचा बनाने के लिए रोजाना अपनी स्किन पर एलोवेरा जैल लगाएं.

संतरे के छिलके का प्रयोग आप अपनी स्किन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कर सकते हैं.संतरे के छिलके से फेस स्क्रब बनाएं फिर इसे दही या शहद के साथ फेस पर लगाएं. संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिससे हमारी स्किन हमेशा चमकदार बनी रहेगी.

सर्दियों में अक्सर हमारी स्किन की नमी चली जाती है. जिससे हमारी त्वचा रूखी हो जाती है.कई बार स्किन पर सफेद पपड़ी भी बन जाती है.इसके लिए आप घी का इस्तेमाल करें.सर्दियों में रोजाना त्वचा पर घी की मालिश करें.इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते है जो स्किन की प्रोटेक्शन करते हैं.

मौसम की करवट से हमारी स्किन भी शुष्क होने लगती है.जिसके लिए हम तरह तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके लिए घर पर ही एक इलाज है. नारियल तेल हमारी त्वचा के लिए सबसे अच्छा है. इसमें ओमेगा 3 पाया जाता है .जिससे हमारी स्किन कई तरह की समस्याओं से बची रहती है.

सर्दियों में हम पानी पीना कम कर देते हैं. जिससे बॉडी में पानी की कमी हो जाती है.इसलिए हमारी स्किन पर भी इसका असर दिखाई देने लगता है.पानी की मात्रा शरीर में अधिक बनी रहे इसलिए पानी खूब पिएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-your-face-will-glow-in-winter-just-follow-these-5-home-remedies-and-get-soft-skin-local18-9769078.html