Friday, October 24, 2025
26 C
Surat

वृश्चिक राशि आज का राशिफल 24 अक्टूबर 2025 दरभंगा से उपाय और सुझाव.


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik rashifal 24 October: वृश्चिक राशि वालों के लिए 24 अक्टूबर 2025 को दरभंगा में स्वास्थ्य, धन, प्रेम और करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा. डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने उपाय और सुझाव दिए हैं.

ख़बरें फटाफट

दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन, 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को कई उतार-चढ़ाव लेकर आया है. सूर्य व्यस्त होने के कारण अनेक प्रकार से शारीरिक कष्ट कारक योग बन रहा है. जैसे सिर दर्द, अपच, आत्म बल में कमी और कमजोरी हो सकती है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि बृहस्पति भाग्यश्त होने के कारण धर्म के प्रति अभिरुचियां, धर्म में प्रवृत्ति, दान और पुण्य कार्य में प्रवृत्ति होगी. लग्नस्त चंद्रमा होने के कारण धनागम कारक योग बन रहा है.
लेकिन शनि चतुर्थ भाव में होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है और कर्मस्त केतु होने के कारण शोकाकुल कारक योग बन रहा है.

आज के दिन करें ये उपाय
आज के दिन
वृश्चिक राशि वालों को कई वर्णन युक्त वस्त्र का धारण करना चाहिए. चमेली तेल का दान करना चाहिए और चमेली पुष्प पौधा का रोपण करना चाहिए. वाल्मीकि कीर्तन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए और मार्कंडेय पुराण अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सभी प्रकार के अशुभत्वों का समन होगा. शुभतत्व कारक योग में सहयोग कारक योग बनेगा.

आज के दिन के लिए कुछ सुझाव
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. धर्म और पुण्य कार्य में प्रवृत्ति रखें. शत्रुओं से सावधान रहें. धनागम के अवसरों का लाभ उठाएं. वाल्मीकि कीर्तन सुंदरकांड का पाठ करें और मार्कंडेय पुराण अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को अपने लक्ष्यों पर निगाहें बनाए रखना होगा. अपने सपनों को व पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

वृश्चिक राशि के लिए आज का राशिफल
प्रेम (Love): प्रेम के मामलों में सुख-सुविधा की वृद्धि होगी.

करियर (Career): प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा.

परिवार (Family): मित्रों से सहयोग मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

धन-संपत्ति (Money): धन लाभ के साथ नई व्यवसायिक योजनाओं को फलीभूत करेंगे.

उपाय (Remedy): शनि मंदिर में दान करें

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सूर्य की बदली चाल बना रही है ‘कष्टकारी योग’, वृश्चिक राशि वाले रखें ये ध्यान

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-24-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-sees-ups-and-downs-money-gain-local18-ws-el-9769635.html

Hot this week

Topics

Record Foreign Tourists Visit Chand Baori Abhaneri Dausa

Last Updated:October 24, 2025, 08:13 ISTRajasthan Heritage: दौसा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img