Friday, October 24, 2025
31 C
Surat

aaj ka panchang 24 October 2025 Friday Kartik maas tritiya tithi 2025 | रवि योग में दिवाली बाद पहला शुक्रवार, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 24 October 2025: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. पंचांग अनुसार, आज कार्तिक कृष्ण तृतीया तिथि, अनुराधा नक्षत्र, तैतिल करण, शुक्ल पक्ष और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. आज पश्चिम का दिशाशूल है. शुक्रवार वास्तव में सुख, संपत्ति, प्रेम, भोग और सौंदर्य का दिन माना गया है. यह दिन धन की देवी और विष्णुप्रिये मां लक्ष्मी और असुरों के गुरु शुक्राचार्य तथा ग्रहों में शुक्र ग्रह का होता है. दरअसल मां लक्ष्मी और शुक्राचार्य, ऋषि भृगु की संतान होने के कारण भाई-बहन जैसे माने जाते हैं. शुक्रवार और माता लक्ष्मी का संबंध अत्यंत गूढ़, शुभ और वैदिक परंपरा में सर्वाधिक फलदायी माना गया है. यह दिन धन, सौभाग्य, प्रेम, और ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी तथा उनके ग्रहाधिपति शुक्र देव दोनों को समर्पित है.

शुक्रवार सप्ताह का छठा दिन है और इसका स्वामी ग्रह शुक्र है. वेदों में कहा गया है शुक्रो ब्रह्मविदां श्रेष्ठो लक्ष्म्याः पुत्रः प्रजापतेः अर्थात् शुक्र देव स्वयं महालक्ष्मी के तेज से उत्पन्न हैं, इसलिए शुक्रवार को लक्ष्मी आराधना विशेष फल देती है. वेदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह जल तत्व और श्वेत रंग का प्रतिनिधि है. जल शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक है, इसलिए इस दिन लक्ष्मी की पूजा से जीवन में धन, प्रेम, और सौभाग्य के प्रवाह की वृद्धि होती है. आज सुबह स्नान कर शुद्ध सफेद वस्त्र धारण करें. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके श्री यंत्र या लक्ष्मी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करें. निम्न मंत्र का 108 बार ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः॥ और ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः॥ मंत्र का जप करें. माता को खीर, फल या मिश्री का नैवेद्य अर्पित करें. रात्रि में दीपक जलता रहे तो शुभ माना जाता है. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 24 अक्टूबर 2025
आज की तिथि- तृतीया – 01:19 ए एम, 25 अक्टूबर तक, उसके बाद चतुर्थी तिथि
आज का नक्षत्र- अनुराधा – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- तैतिल – 12:03 पी एम तक, गर – 01:19 ए एम, अक्टूबर 25 तक, फिर वणिज
आज का योग- सौभाग्य योग – 05:55 ए एम, 25 अक्टूबर तक, फिर शोभन योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- वृश्चिक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:22 ए एम
सूर्यास्त- 05:57 पी एम
चन्द्रोदय- 11:25 पी एम
चन्द्रास्त- 01:03 पी एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 24 अक्टूबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:46 ए एम से 05:37 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:28 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:58 पी एम से 02:43 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:43 पी एम से 06:08 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से, 12:31 ए एम, 25 अक्टूबर
रवि योग: 06:28 ए एम से 06:48 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन

शिववास: सभा में – 01:19 ए एम, 25 अक्टूबर तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

आज के अशुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर 2025
राहुकाल: 10:41 ए एम से 12:05 पी एम
यमगण्ड: 02:54 पी एम से 04:18 पी एम
विडाल योग: 06:48 ए एम से 06:28 ए एम, 25 अक्टूबर
गुलिक काल: 07:52 ए एम से 09:16 ए एम
दुर्मुहूर्त: 08:43 ए एम से 09:28 ए एम
दिशाशूल: पश्चिम

Hot this week

Vrishchik rashifal physical trouble and money arrival indicated today

Last Updated:October 25, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

Vrishchik rashifal physical trouble and money arrival indicated today

Last Updated:October 25, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img