Saturday, October 25, 2025
25 C
Surat

Pyaj Ka Achaar: मैगी से भी जल्दी बनता है ये प्याज का अचार, बोरिंग खाने में डाले जान, Instant बनाओ, Instant खाओ!


Last Updated:

Instant Pyaj Ka Achaar Recipe: खाने के साथ अगर चटपटा प्याज का अचार हो तो टेस्ट दोगुना हो जाता है. इसे बनाना इतना आसान है कि आप हर कुछ दिन में इसे बना सकते हैं और तुरंत ही खा भी सकते हैं. ये दाल-चावल, पराठों के साथ बेस्ट लगता है.

food

अगर आप खाने के साथ कुछ चटपटा और मसालेदार खाने के शौकीन हैं, तो प्याज का अचार आपके भोजन का स्वाद दोगुना कर देगा. खास बात यह है कि यह अचार झटपट बन जाता है और लंबे समय तक खराब भी नहीं होता. चलिए जानते हैं इसे घर पर आसानी से बनाने की विधि.

food

प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले सामग्री तैयार कर लें. इसके लिए आपको चाहिए – 250 ग्राम छोटे आकार के प्याज , 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच राई, 1 चम्मच कलौंजी, 1 चम्मच मेथी दाना, 1 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक और आधा नींबू या सिरका. छोटा प्याज ना भी हो तो आप नॉर्मल प्याज को लच्छों की तरह काट लें. प्याज को छीलकर साफ पानी से धो लें और कपड़े से सुखा लें ताकि उनमें नमी न रहे.

food

अब एक पैन में सरसों का तेल डालें और उसे तब तक गर्म करें जब तक उसमें से हल्का धुआं न उठे. गैस बंद कर दें और तेल को थोड़ा ठंडा होने दें. जब तेल हल्का गुनगुना रह जाए, तो उसमें राई, कलौंजी, मेथी दाना और सौंफ डालें. इन्हें कुछ सेकंड के लिए तड़कने दें ताकि इनकी खुशबू बाहर आए. अब इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. ध्यान रहे कि मसाले जलने न पाएं.

food

अब तैयार किए गए प्याज को एक साफ सूखे बर्तन में डालें और ऊपर से तैयार मसाले डाल दें. इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाले हर प्याज पर समान रूप से लग जाएं.अब इसमें स्वादानुसार नमक और नींबू का रस या सिरका डालें. सिरका डालने से अचार लंबे समय तक सुरक्षित रहता है और स्वाद में हल्की खटास भी आती है.

food

तैयार अचार को एक साफ, सूखी और एयरटाइट कांच की बॉटल में भर लें. इसे एक दिन के लिए धूप में या कमरे के तापमान पर रख दें ताकि प्याज मसालों को अच्छी तरह सोख ले. अगले दिन से ही आप इस स्वादिष्ट झटपट प्याज के अचार का आनंद पराठे, दाल-चावल या पूड़ी के साथ ले सकते हैं. कुछ लोग तो इसे तुरंत का तुरंत भी खाने लगते हैं क्योंकि इसमें कच्चा-पक्का जैसा कोई सिस्टम नहीं होता है.

food

यह झटपट प्याज का अचार न सिर्फ बनाना आसान है, बल्कि इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि यह हर खाने के साथ जंचता है. हल्का खट्टा, मसालेदार और सुगंध से भरपूर यह अचार आपकी थाली में ताजगी का नया स्वाद जोड़ देता है. आप इसे हर दिन फ्रेश बनाकर भी खा सकते हैं बस मसाले तैयार रखें. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मैगी से भी जल्दी बनता है ये प्याज का अचार, बोरिंग खाने में डाले जान, Instant..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-pyaj-ka-achar-recipe-instant-pickle-daal-chaval-paratha-combo-local18-ws-l-9773130.html

Hot this week

Topics

Date Sweet and spicy chutney Recipe। खजूर की मीठी तीखी चटनी की रेसिपी

Date Chutney Recipe: खजूर सिर्फ एनर्जी देने वाला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img