Saturday, October 25, 2025
27 C
Surat

नैनीताल ट्रिप का बना रहे हैं प्लान… तो इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, जहां ऊंचाई से आम के आकार की दिखती है झील! 


Last Updated:

Hidden places in Nainital: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल हर मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. झीलों, पहाड़ों और शांत वातावरण के बीच बसी यह जगह हर किसी के दिल को सुकून देती है. अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे व्यू पॉइंट हैं जिन्हें मिस करना बिल्कुल नहीं चाहिए.

Tiffin Top

अयारपाट्टा पहाड़ी पर स्थित टिफिन टॉप से पूरे नैनीताल शहर और झील का विहंगम दृश्य दिखता है. लगभग पांच किलोमीटर की ट्रैकिंग या घुड़सवारी के बाद यहां पहुंचा जा सकता है. यह जगह फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की शांत वादियां और खुले आसमान के नीचे झील का दृश्य मन मोह लेता है.

Lake view point

नैनीताल से करीब 3 किलोमीटर दूर पंगोट रोड पर स्थित लेक व्यू प्वाइंट झील के खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. यहां से नैनीझील का दिलकश दृश्य हर पर्यटक को आकर्षित करता है. दूरबीन से झील और शहर को देखने का अलग ही आनंद है. आसपास की दुकानों पर गर्म चाय के साथ नजारों का मजा लिया जा सकता है.

Camel's back

ऊंट की पीठ जैसी आकार वाली यह पहाड़ी नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता को और भी खूबसूरत बना देती है. यहां से सूर्यास्त का दृश्य सबसे ज्यादा मनमोहक माना जाता है. हरे-भरे जंगलों के बीच यह व्यू प्वाइंट शांत माहौल और प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट जगह है. यहां की ठंडी हवा और नीले आसमान के नीचे का नजारा हर किसी को मोहित कर देता है.

Bohra point

नैनीताल की अल्मा पहाड़ी में स्थित बोहरा प्वाइंट से झील का शानदार नजारा दिखता है. यह जगह खासतौर पर शाम के समय बेहद खूबसूरत लगती है, जब झील समेत आसपास के इलाकों का खूबसूरत नजारा यहां से दिखाई देता है. यहां स्थित दुकानों से आप लोकल स्नैक्स का स्वाद ले सकते हैं.

Mango view point

पंगोट मार्ग पर स्थित यह व्यू प्वाइंट अपने नाम की तरह अनोखा है. यहां से झील आम के आकार की नजर आती है, इसलिए इसे ‘मैंगो व्यू प्वाइंट’ कहा जाता है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए बेहद पसंदीदा है. यहां से नैनीताल की पूरी वादियों का नजारा आंखों को सुकून देता है और कैमरे में कैद करने लायक होता है.

Snow View point

स्नो व्यू पॉइंट नैनीताल का सबसे लोकप्रिय व्यू प्वाइंट है, जहां से आप नैनीझील समेत आसपास की चोटियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं, यहां से आपको हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नजारा भी दिखता है. यहां तक पहुंचने के लिए रोपवे का विकल्प भी मौजूद है, जो खुद में एक रोमांचक अनुभव देता है. ठंडी हवा और दूर तक फैली सफेद बर्फ की चोटियां यहां आने वाले हर सैलानी का दिल जीत लेती हैं.

homeuttarakhand

नैनीताल ट्रिप का बना रहे हैं प्लान… तो इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/nainital-the-beautiful-naini-lake-is-visible-from-the-tourist-places-of-nainital-local18-9770647.html

Hot this week

Topics

Sikrai Farmer Bachusingh Meena Creates Healthy Drink from Karonda

Last Updated:October 25, 2025, 08:39 ISTDausa Farmer Innovation:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img