Saturday, October 25, 2025
25 C
Surat

धन और सुख-समृद्धि के लिए साबुत धनिया के असरदार उपाय


Dhaniya ke Upay: धन और सुख-समृद्धि हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन कभी-कभी मेहनत करने के बावजूद भी आर्थिक स्थिति में रुकावटें आ जाती हैं. ऐसे समय में छोटे-छोटे पारंपरिक उपाय बड़ी मदद कर सकते हैं. हिन्दू धर्म और वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो घर में सुख, शांति और धन की ऊर्जा बढ़ाने में सहायक माने जाते हैं. इनमें से एक सरल और असरदार उपाय है साबुत धनिया. रसोई में आसानी से मिलने वाला यह मसाला केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसे धन आकर्षित करने वाला शुभ प्रतीक भी माना गया है. सही तरीके से इसका उपयोग करने से न सिर्फ धन की वृद्धि होती है, बल्कि फंसी हुई आर्थिक समस्याओं का हल भी मिलता है. साबुत धनिया को अंकुरित करना, जल में प्रवाहित करना या तिजोरी में रखना हर तरीका खास महत्व रखता है, ये उपाय किसी जादू की तरह काम नहीं करते, बल्कि आस्था और नियमितता से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन की लगातार आवक हो, आर्थिक परेशानियां दूर हों और समृद्धि बनी रहे, तो नीचे बताए गए उपाय अपनाना फायदेमंद रहेगा. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. धनिया को अंकुरित करने का उपाय
धनिया के बीजों को अंकुरित करना सबसे लोकप्रिय और असरदार तरीका माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जैसे-जैसे बीज हरे-भरे और घने अंकुरित होते हैं, वैसे-वैसे घर में आर्थिक प्रगति भी बढ़ती है.

-बाजार से साबुत धनिया लें और इसे घर लाकर गमले में बो दें. मिट्टी में हल्का पानी डालें और इसे घर की उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है.
-बीज जब अंकुरित हो जाएं और पौधा हरा-भरा दिखे, तो यह आर्थिक उन्नति और तरक्की का संकेत है.
-अगर पौधा कमजोर या पीला दिखे, तो इसे आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की चेतावनी माना जाता है.

यह उपाय नियमित रूप से करने से न सिर्फ धन की आवक बढ़ती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी मजबूत होता है.

2. अटका हुआ पैसा वापस पाने के लिए धनिया का टोटका
कई बार मेहनत से कमाया गया पैसा किसी कारण से अटक जाता है. ऐसे समय में साबुत धनिया मदद कर सकता है.

1. शाम के समय एक साफ कागज लें.
2. उस व्यक्ति का नाम लिखें जिससे आपको पैसा वापस पाना है.
3. कागज पर थोड़ा साबुत धनिया रखें और इसे मोड़कर छोटी पोटली बना लें.
4. इस पोटली को किसी बहते हुए जल, जैसे नदी या नहर में प्रवाहित कर दें.

Generated image

आस्था है कि ऐसा करने से धन वापसी की राहें खुलती हैं और फंसा हुआ पैसा धीरे-धीरे आपके पास लौट आता है. यह उपाय आर्थिक रुकावटों को दूर करने और धन की प्रवाह को सुचारू रखने में सहायक माना जाता है.

3. तिजोरी में धनिया रखने से बढ़ती है बरकत
घर में धन को स्थिर रखना उतना ही जरूरी है जितना उसे आकर्षित करना. तिजोरी में धनिया रखने से धन की बरकत बनी रहती है.

1. एक लाल कपड़े में थोड़ा साबुत धनिया, एक चांदी का सिक्का और थोड़ी हल्दी मिलाएं.
2. इसे माता लक्ष्मी का नाम लेकर पोटली बनाएं.
3. इस पोटली को अपनी तिजोरी, अलमारी या उस स्थान पर रखें जहां आप धन या गहने रखते हैं.

मान्यता है कि यह पोटली धन को आकर्षित करती है और तिजोरी लंबे समय तक भरी रहती है. इस उपाय को हर साल दोहराना शुभ माना जाता है.

Hot this week

Date Sweet and spicy chutney Recipe। खजूर की मीठी तीखी चटनी की रेसिपी

Date Chutney Recipe: खजूर सिर्फ एनर्जी देने वाला...

Topics

Date Sweet and spicy chutney Recipe। खजूर की मीठी तीखी चटनी की रेसिपी

Date Chutney Recipe: खजूर सिर्फ एनर्जी देने वाला...

Effects of Sun in 5th house। सूर्य का पांचवें भाव में फल

Sun In 5th House Effects: जन्म कुंडली में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img