Saturday, October 25, 2025
25 C
Surat

Health Tips: दिवाली के बाद अगर पेट दे रहा है जवाब, तो अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे जो हैं बेहद असरदार  – Uttar Pradesh News


जौनपुर: दिवाली के बाद मिठाइयों, नमकीन और तले-भुने खाने का स्वाद तो सबको भाता है, लेकिन इसके बाद पेट की परेशानी कई लोगों को घेर लेती है. गैस, अपच, एसिडिटी और पेट दर्द जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर कुसुम पांडेय बताती हैं कि इस समय शरीर को हल्का, सादा और संतुलित भोजन देना बहुत जरूरी है. वह कहती हैं कि अगर आप अपने पेट को जल्दी ठीक करना चाहते हैं, तो दादी-नानी के पुराने नुस्खे आज भी सबसे असरदार साबित होते हैं.

डॉ. पांडेय के अनुसार दिवाली के बाद लोग अचानक से ज्यादा मिठाई, तेल और मसालेदार खाना खाते हैं. इससे पेट का पाचनतंत्र गड़बड़ा जाता है और गैस, जलन, भारीपन जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. वह बताती हैं कि पहले के जमाने में जब दवाइयां नहीं होती थीं, तब दादी-नानी कुछ घरेलू चीजों से ही पेट की समस्या को ठीक कर देती थीं.

1. ईसबगोल और गुनगुना पानी:अगर आपको कब्ज या पेट भारी लग रहा हो तो रात को सोने से पहले एक चम्मच ईसबगोल को गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर पीएं. इससे पेट साफ रहता है और पाचन बेहतर होता है.

2. अजवाइन और काला नमक:डॉ. पांडेय कहती हैं कि अजवाइन हर घर का रामबाण नुस्खा है. एक चम्मच अजवाइन में थोड़ा सा काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ खाने से गैस और अपच दोनों में राहत मिलती है. यह दादी-नानी का सबसे आजमाया हुआ उपाय है.

3. नींबू और अदरक का रस:भारीपन और उलझन की समस्या होने पर आधा नींबू और थोड़ा सा अदरक का रस मिलाकर पीने से पाचन तंत्र फिर से दुरुस्त हो जाता है. नींबू की खटास पेट की सफाई करती है, वहीं अदरक गैस और मितली को कम करता है.

4. चिया सीड्स और गर्म पानी: डॉ. कुसुम बताती हैं कि आज की लाइफस्टाइल में चिया सीड्स पुराने नुस्खों का आधुनिक रूप हैं. अगर पेट में जलन या एसिडिटी है, तो सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में भीगे हुए चिया सीड्स लेना लाभकारी होता है.

5. हल्दी वाला दूध:रात को हल्दी दूध पीने से न केवल पेट बल्कि शरीर की थकान भी दूर होती है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पाचन को मजबूत बनाते हैं.

डॉ. पांडेय की सलाह:वह कहती हैं कि दिवाली के बाद 2-3 दिन हल्का खाना खाएं. खिचड़ी, दलिया, मूंग दाल और सूप जैसी चीजें पेट को आराम देती हैं. ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक या बाजार का जंक फूड बिल्कुल न लें. दिन में एक बार नींबू पानी या सौंफ का पानी पीना भी फायदेमंद रहेगा.

दादी-नानी के नुस्खे सिर्फ पुराने जमाने की बातें नहीं हैं, बल्कि आज भी वैज्ञानिक रूप से असरदार हैं. अगर आप दिवाली के बाद पेट की तकलीफ से परेशान हैं तो इन सरल घरेलू उपायों को जरूर अपनाएं. ये न केवल पेट को राहत देंगे बल्कि आपकी संपूर्ण पाचन शक्ति को भी दुरुस्त कर देंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-post-diwali-health-tips-simple-home-remedies-to-improve-digestion-local18-9775276.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 26 October 2025 Scorpio horoscope in hindi Vrishchik Rashi Dhan Yog

Last Updated:October 26, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img