Saturday, October 25, 2025
24.6 C
Surat

40 साल से भट्टी पर बन रहे बाबा के स्पेशल ब्रेड पकोड़े, देसी मसालों के अनोखे स्वाद का लोग हैं दीवाने


Last Updated:

Bharatpur Street Food: भरतपुर के बंद बरेठा में बाबा के भट्टी वाले ब्रेड पकोड़े अपनी अनोखी खुशबू और देसी स्वाद के लिए मशहूर हैं. गैस नहीं, बल्कि देसी भट्टी पर पकने से इन पकोड़ों में अलग ही कुरकुरापन और सुगंध आती है. बाबा के हाथ से पीसे मसाले, उबले आलू और सरसों के तेल का मेल इन्हें खास बनाता है. शाम के वक्त यहां लोगों की लंबी कतारें लगती हैं. 30 रुपये की कीमत में मिलने वाला यह पकोड़ा भरतपुर की पहचान बन चुका है.

newe 18

भरतपुर के बंद बरेठा में एक अनोखी खुशबू लोगों को अपनी ओर खींचती है. यह खुशबू है बाबा के भट्टी वाले ब्रेड पकोड़ों की जो अपने देसी स्वाद और पारंपरिक तरीके से बनाए जाने के कारण पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है. स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आने वाले लोग भी इन पकोड़ों का स्वाद चखने के लिए खास तौर पर यहां पहुंचते हैं.

news 18

बाबा पिछले कई वर्षों से यह पकोड़े बनाते आ रहे हैं. खास बात यह है कि ये पकोड़े किसी गैस पर नहीं बल्कि देसी भट्टी पर तैयार किए जाते हैं. भट्टी की धीमी आंच पर पकने से पकोड़ों में एक अलग ही सुगंध और कुरकुरापन आ जाता है, जो सामान्य पकोड़ों से इन्हें खास बनाता है. बाबा बताते हैं कि वे पकोड़ों को तलने के लिए हमेशा शुद्ध सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं. जिससे स्वाद और सेहत दोनों बरकरार रहते हैं.

news 18

बाबा के पकोड़ों की दूसरी खासियत इनका देसी मिश्रण है. ब्रेड के बीच में भरने के लिए बाबा विशेष मसाला तैयार करते हैं. जिसमें उबले आलू, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और कुछ ऐसे लोकल मसाले मिलाए जाते हैं, जो सिर्फ भरतपुर के बाजारों में ही मिलते हैं. साथ ही हाथ से पीसे हुई मसाले डाले जाते हैं. यही वजह है कि बाबा के ऐसे पकोड़ों का स्वाद कहीं और नहीं मिल पाता.

news 18

बाबा के पकोड़े खाने के बाद शहर के बड़े-बड़े ढाबों के पकोड़े भी फीके लगते हैं. शाम के समय यहां लोगों की लंबी कतारें लग जाती है. कई बार तो लोग पहले से ऑर्डर बुक करवाकर आते हैं. ताकि उनका नंबर जल्दी आ जाए. बाबा के पकोड़ों की कीमत कीमत 30 रुपये है.

news 18

ब्रेड पकोड़ के स्वाद ऐसा कि लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं और भट्‌टी के पास चले आते हैं.  उनके भट्‌टी  के पास हमेशा भीड़ लगी रहती है. हर कोई बाबा की मेहनत और देसी हुनर की तारीफ करता नजर आता है. देसी भट्टी सरसों के तेल की खुशबू लोगों को लुभा देते हैं. ये पकोड़े भरतपुर के लोकल में काफी अधिक मशहूर है.

news 18

बाबा के हाथ से पीसे मसाले देसी भट्टी और सरसों का तेल ये तीनों चीजें मिलकर ब्रेड पकोड़ों को एक अलग पहचान देते हैं. यह सिर्फ एक पकवान नहीं बल्कि भरतपुर की देसी संस्कृति और स्वाद की झलक है, जो हर आने-जाने वाले के दिल में अपनी छाप छोड़ जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भट्टी की खुशबू, देसी मसालों का कमाल! बाबा के ब्रेड पकोड़ों का स्वाद है लाजवाब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bharatpur-baba-bhatti-bread-pakora-famous-deshi-flavor-story-local18-9775851.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 26 October 2025 Scorpio horoscope in hindi Vrishchik Rashi Dhan Yog

Last Updated:October 26, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img