Last Updated:
Chhath Puja 2025 Wishes: आज 25 अक्टूबर से लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. आज प्रथम दिन नहाय-खाय है. छठ पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन सूरज देवता को शाम और सुबह का अर्घ्य दिया जाता है. छठ पर्व में सूरज देवता और छठी मइया की पूजा की जाती है. यह संतान की प्राप्ति, उसकी खुशहाली, सुख-समृद्धि का पर्व है. छठ पूजा शुरू होते ही लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं. आपको भी अपनों को भेजना है छठ पर्व पर शुभकामना संदेश, तो यहां देखें कुछ चुनिंदा संदेश…

महापर्व छठ है आया, खुशियों की सौगात है लाया. उल्लास कण-कण में समाया. छठी मइया, सूरज देवता का आपके घर पर सदा बना रहे आशीर्वाद. आप सभी को छठ पूजा की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ, छठी मैया के गुण गाओ, जय छठी मैया. छठ पर्व 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

सात घोड़ों के रथ पर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार, किरणों से भर जाए आपका घर संसार. मुबारक हो आपको छठ का त्योहार.

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन, आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार, जय छठी मैया. छठ पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

आपके जीवन में यह छठ पूजा भाग्य और सफलता लाए, सूर्य देव की कृपा से ये दिन आपका हो बेहद शुभ हो. आप सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं!

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली, छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली. आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार, मुबारक हो आपको छठ का त्योहार. छठ पर्व की शुभकामनाएं!

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू. छठी मैया करें हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू…छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !

छठ का ये पावन पर्व सबके लिए हो खास. आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त, हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल. परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूरज देवता और छठी मइया का आशीर्वाद. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों का त्योहार है आया, सूर्य देव से सब जगमगाया. खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान. छठ पूजा की शुभकामनाएं!

लौकी की सब्जी, भात से व्रत की होती है शुरुआत, खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात. नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना. आपकी सभी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी. यही है मेरी कामना. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!







