Saturday, October 25, 2025
25 C
Surat

Chhath Puja recipe: ठेकुआ के स्वाद को दोगुना कर देता है ओल का ये देसी चोखा, हफ्तेभर नहीं होता खराब, ये रही रेसिपी


Last Updated:

Chhath Puja Special Ol Ka Chokha Recipe: छठ पूजा पर बिहारी स्टाइल ओल का चोखा जिमीकंद से बनता है, ठेकुआ के साथ परोसा जाता है, स्वादिष्ट और पौष्टिक है, हफ्तेभर बिना फ्रिज के स्टोर किया जा सकता है.

छठ पर बनाएं बिहारी स्‍टाइल ओल का चोखा, बनाना है आसान, स्‍वाद जबरदस्‍तछठ पूजा पर ओल का चोखा बनाएं और ठेकुआ के स्वाद को दोगुना करते हुए अपने त्योहार को और भी खास बनाएं.

Bihari Style Ol Ka Chokha Recipe: छठ पूजा(Chhath Puja Special) के समय पारंपरिक व्यंजन और रेसिपी का अपना अलग ही महत्व होता है. इस त्योहार में बनायी जाने वाली खास व्यंजनों में से एक है ओल का चोखा, जिसे जिमीकंद या सूरन से तैयार किया जाता है. यह चोखा न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि छठ पूजा के दौरान ठेकुआ और अन्य व्यंजनों के स्वाद को और भी बढ़ा देता है. यही नहीं, आप इसे बनाकर हफ्तेभर तक स्‍टोर कर सकते हैं, वो भी बिना फ्रिज के. अगर आप भी इस छठ पर घर पर स्वादिष्ट बिहारी स्टाइल ओल का चोखा बनाना चाहते हैं, तो यह आसान गाइड आपके लिए मददगार साबित होगी.

घर पर इस तरह बनाएं पारंपरिक ओल का चोखा–

सामग्री:

  • 1 किलो ओल (जिमीकंद)
  • आधा कप सरसों का तेल
  • 4 से 5 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 1 चम्मच काला जीरा
  • नमक स्वादानुसार
  • आधा चम्मच हल्दी (वैकल्पिक)
  • 1 टुकड़ा अदरक (कसा हुआ)
  • 2 नींबू या 2 चम्मच आमचूर

बनाने की विधि:

-सबसे पहले ओल को अच्छे से धो लें और चाकू की मदद से बराबर टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इन्हें प्रेशर कुकर में रखें और थोड़ा पानी डालें. हल्दी डालना विकल्प है, इसे स्वाद अनुसार डाल सकते हैं. अब ओल को प्रेशर कुकर में तब तक पकाएं जब तक यह पूरी तरह से नरम न हो जाए.

-ओल के पक जाने के बाद सावधानी से इसका छिलका उतारें और बड़े कटोरे में डालकर मैश करें. अब इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक डालें. इसके साथ एक चम्मच अजवाइन, एक चम्मच काला जीरा और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं. फिर दो नींबू का रस निचोड़कर डालें. अगर नींबू न हो तो आमचूर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन नींबू का स्वाद अधिक ताजगी और रिफ्रेशिंग लाता है.

-अंत में आधा कप सरसों का तेल डालकर चोखा अच्छी तरह से मिलाएं. अब आपका बिहारी स्टाइल ट्रेडिशनल ओल का चोखा तैयार है. इसे खाने से पहले 2 से 3 घंटे तक धूप में रखें, इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाएगा.

यह चोखा छठ पूजा के दौरान ठेकुआ के साथ परोसा जाता है और एक बार बना लेने के बाद से फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं पड़ती. धूप में कुछ देर रखकर ही आप इसे एक हफ्ते तक मजे से एन्‍जॉय कर सकते हैं. इसे बस पानी से बचाना होता है. ओल का यह चोखा स्वाद में हल्का तीखा, फ्लेवर से भरपूर और पौष्टिक गुणो से भरा होता है. यह पारंपरिक बिहारी स्वाद को बनाए रखते हुए त्योहार के खाने का आनंद दोगुना कर देता है.

तो इस बार छठ पूजा पर ओल का चोखा बनाएं और ठेकुआ के स्वाद को दोगुना करते हुए अपने त्योहार को और भी खास बनाएं.

authorimg

Pranaty Tiwari

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

छठ पर बनाएं बिहारी स्‍टाइल ओल का चोखा, बनाना है आसान, स्‍वाद जबरदस्‍त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chhath-puja-how-to-make-oal-ka-chokha-bihari-style-to-enhance-taste-without-onion-garlic-follow-steps-jimikand-desi-recipe-ws-ln-9776449.html

Hot this week

Date Sweet and spicy chutney Recipe। खजूर की मीठी तीखी चटनी की रेसिपी

Date Chutney Recipe: खजूर सिर्फ एनर्जी देने वाला...

Topics

Date Sweet and spicy chutney Recipe। खजूर की मीठी तीखी चटनी की रेसिपी

Date Chutney Recipe: खजूर सिर्फ एनर्जी देने वाला...

Effects of Sun in 5th house। सूर्य का पांचवें भाव में फल

Sun In 5th House Effects: जन्म कुंडली में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img