Tuesday, October 28, 2025
24 C
Surat

Children Height Tips: नहीं बढ़ रही बच्चे की हाइट? ये हैं नैचुरल टिप्स, बिना दवा बढ़ेगी लंबाई – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Satna News: जब बच्चा गहरी नींद में होता है, तब उसका ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन सबसे ज्यादा एक्टिव होता है. यह हार्मोन लंबाई बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. रिसर्च बताती है कि नियमित और गुणवत्तापूर्ण नींद लेने वाले बच्चों की ग्रोथ तेजी से होती है, इसलिए आप अपने बच्चों को समय पर सुलाने और जगाने की आदत डालें.

सतना. हर माता-पिता की यही चाहत होती है कि उनका बच्चा न सिर्फ सेहतमंद बल्कि लंबाई में भी बेहतर हो लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ बच्चों की ग्रोथ उम्र के अनुसार नहीं हो पाती, जिससे माता-पिता चिंतित हो जाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों की लंबाई सिर्फ जेनेटिक कारणों पर निर्भर नहीं करती बल्कि उनकी डाइट, नींद, एक्सरसाइज और मानसिक स्थिति का भी इस पर गहरा असर होता है. अगर इन सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो बच्चे की हाइट को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाया जा सकता है. मध्य प्रदेश के सतना की रहने वालीं डायटिशियन ममता पांडे ने Bharat.one से कहा कि बच्चों की लंबाई बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका पोषण की होती है. बच्चों को ऐसा आहार देना चाहिए, जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और आयरन भरपूर मात्रा में हो. ये पोषक तत्व न केवल हड्डियों को मजबूत बनाते हैं बल्कि ऊतकों और मांसपेशियों के विकास में भी मदद करते हैं.

उन्होंने कहा कि दूध, दही, पनीर जैसे डेयरी उत्पाद कैल्शियम और विटामिन डी के बेहतरीन स्रोत हैं. वहीं हरी पत्तेदार सब्जियों से आयरन और मैग्नीशियम मिलता है. बच्चों की डाइट में अंडा, दाल, चना और चिकन शामिल करना चाहिए ताकि उन्हें पर्याप्त प्रोटीन मिल सके. इसके अलावा ब्राउन राइस, क्विनोआ और होल व्हीट जैसे अनाज से फाइबर और विटामिन्स मिलते हैं.

गहरी और पूरी नींद भी है जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि जब बच्चा गहरी नींद में होता है, तब उसके शरीर में ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन सबसे ज्यादा सक्रिय होता है. यह हार्मोन लंबाई बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. शोध बताते हैं कि नियमित और गुणवत्तापूर्ण नींद लेने वाले बच्चों की ग्रोथ तेजी से होती है, इसलिए बच्चों को समय पर सुलाने और जगाने की आदत डालें. सोने का माहौल शांत और आरामदायक रखें ताकि उन्हें नींद में कोई बाधा न आए.

शारीरिक गतिविधियों से बढ़ेगी हाइट
उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए एक्सरसाइज और आउटडोर गेम्स बेहद जरूरी हैं. तैराकी, साइक्लिंग, योग और बास्केटबॉल जैसी गतिविधियां शरीर को लचीला बनाती हैं और हड्डियों को मजबूत करती हैं. इसके अलावा, नियमित स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज रीढ़ की हड्डी को सीधा रखती है, जिससे शरीर का पॉश्चर सही रहता है और लंबाई में सुधार होता है.

सही पॉश्चर से बनता है आत्मविश्वास
ममता पांडे ने कहा कि बच्चों को हमेशा सीधे बैठने और खड़े होने की आदत डालें. झुकी हुई रीढ़ या कंधे न केवल लंबाई को प्रभावित करते हैं बल्कि शरीर के बैलेंस को भी बिगाड़ते हैं. ऐसे में बैक और शोल्डर एक्सरसाइज से उनका पॉश्चर सुधर सकता है.

स्क्रीन टाइम सीमित करें और तनाव घटाएं
उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल या टीवी के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की शारीरिक गतिविधि घट जाती है, जिससे विकास रुक सकता है, इसलिए उन्हें बाहर खेलने के लिए प्रेरित करें. साथ ही बच्चों पर मानसिक दबाव न डालें. तनाव और चिंता से उनका ग्रोथ हार्मोन प्रभावित होता है. माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करें और उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाएं.

गौरतलब है कि बच्चों की लंबाई बढ़ाना किसी जादू की तरह नहीं होता बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें सही आहार, नींद, व्यायाम और सकारात्मक माहौल की अहम भूमिका होती है. अगर माता-पिता इन प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं, तो बच्चे की ग्रोथ में स्पष्ट बदलाव देखा जा सकता है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नहीं बढ़ रही बच्चे की हाइट? ये हैं नैचुरल टिप्स, बिना दवा बढ़ेगी लंबाई

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-follow-these-simple-natural-habits-to-increase-your-child-height-local18-9778439.html

Hot this week

मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा सारा काम

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत...

Love horoscope today 28 October 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 28 अक्टूबर 2025

गणेशजी कहते हैं कि मेष राशि वालों के...

Topics

मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा सारा काम

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत...

Love horoscope today 28 October 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 28 अक्टूबर 2025

गणेशजी कहते हैं कि मेष राशि वालों के...

Mars and Ketu combination। मोबाइल नंबर 97 या 79 का अर्थ

97-79 Mobile Number Meaning : ज्योतिष के संसार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img