Tuesday, October 28, 2025
24 C
Surat

घर पर बनाएं कुरकुरी केले की चिप्स, बच्चों और बड़ों का फेवरेट स्नैक, जानिए घर पर बनाने की आसान रेसिपी


Last Updated:

घर में बने कच्चे केले की चिप्स सिर्फ स्वाद में ही लाजवाब नहीं होतीं, बल्कि हल्की और कुरकुरी भी होती हैं. ये नाश्ते, चाय या बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट हैं और बनाने में भी बेहद आसान हैं. आइए जानते है इसकी रेसिपी…

Local18

घर में बने कच्चे केले की चिप्स न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती हैं, बल्कि हल्की और कुरकुरी भी होती हैं. इसे चाय के साथ नाश्ते में या बच्चों के टिफिन में भी रखा जा सकता है. साथ ही, इसे बनाना भी बेहद आसान है.

Local18

इसके लिए 2-3 मध्यम आकार के कच्चे केले चाहिए. इसके साथ स्वादानुसार नमक, थोड़ी लाल मिर्च पाउडर और हल्का अमचूर पाउडर लें. तलने के लिए तेल और थोड़ी मेहनत ही पर्याप्त है.

Local18

सबसे पहले केले छील लें. फिर इन्हें पतले-पतले स्लाइस में काटें. आप चाकू से सावधानी से या मिक्सर की मदद से भी स्लाइस बना सकते हैं, ताकि चिप्स जल्दी से कुरकुरी बन जाएं.

Local18

कटे हुए केले के स्लाइस को ठंडे पानी में डाल दें, ताकि उनकी चिपचिपाहट निकल जाए. कुछ मिनट बाद पानी निकालकर स्लाइस को अच्छे से सुखा लें. सूखे स्लाइस जल्दी और कुरकुरी तलते हैं.

Local18

कड़ाही में तेल गरम करें और इसे मध्यम आंच पर रखें. जब तेल सही से गरम हो जाए, तो केले के स्लाइस धीरे-धीरे डालें और सुनहरा कुरकुरा होने तक तलें. ज्यादा देर तलने से चिप्स जल सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें.

Local18

तलने के बाद चिप्स को चम्मच की मदद से निकालकर पेपर टॉवल पर रखें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए. फिर ऊपर से स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर छिड़क दें. मसाले अच्छी तरह चिप्स पर चिपक जाएंगे.

Local18

गरम या ठंडा होने पर चिप्स को एयरटाइट कंटेनर में रखें, ताकि ये लंबे समय तक कुरकुरी बनी रहें. इसे चाय, कबाब या बच्चों के नाश्ते में परोसें खाने के बाद हर कोई इसकी तारीफ करेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चाय के साथ परफेक्ट स्नैक….. घर में बनाएं ये क्रिस्पी चिप्स, जानिए रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-kacche-kele-chips-recipe-make-crispy-and-tasty-snack-at-home-know-recipe-local18-ws-kl-9776620.html

Hot this week

Topics

Karpoorvalli Health Benefits for Stomach and Cold.

Last Updated:October 28, 2025, 09:09 ISTKarpoorvalli Health Benefits:...

मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा सारा काम

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img