Last Updated:
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 26 October 2025: आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है, इसके अलावा आज लाभ पंचमी, रविवार व्रत और सूर्य पूजा भी है. रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग है. आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, बव करण, शोभन योग है. खरना में शाम के समय प्रसाद बनता है, व्रती रोटी और गुड़ की खीर खाते हैं. आइए पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त.
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 26 October 2025: आज छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना, लाभ पंचमी, रविवार व्रत और सूर्य पूजा है. पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, बव करण, शोभन योग, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. रवि योग सुबह में 06:29 ए एम से बन रहा है, जबकि इसके समापन पर 10:46 ए एम से सर्वार्थ सिद्धि योग है. ये दोनों ही शुभ फलदायी हैं. छठ पूजा के खरना में व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखता है. शाम को मिट्टी के चूल्हे पर रोटी और गुड़ वाली खीर बनाते हैं और खाते हैं. इस प्रकार से दूसरा दिन व्यतीत होता है. आज लाभ पंचमी भी है. लाभ पंचमी के दिन गुजरात में दिवाली का समापन होता है. लाभ पंचमी के दिन पूजा करने से बिजनेस में उन्नति, धन लाभ होता है. लाभ पंचमी पूजा का मुहूर्त 06:29 ए एम से 10:13 ए एम तक है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 26 अक्टूबर 2025
| आज की तिथि | पञ्चमी – 06:04 ए एम, अक्टूबर 27 तक, फिर षष्ठी |
| आज का नक्षत्र | ज्येष्ठा – 10:46 ए एम तक, उसके बाद मूल |
| आज का करण | बव – 04:58 पी एम तक, बालव – 06:04 ए एम, अक्टूबर 27 तक, उसके बाद कौलव |
| आज का योग | शोभन – 06:46 ए एम तक, फिर अतिगण्ड |
| आज का पक्ष | शुक्ल |
| आज का दिन | रविवार |
| चंद्र राशि | वृश्चिक – 10:46 ए एम तक, उसके बाद धनु |
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:29 ए एम
सूर्यास्त- 05:41 पी एम
चन्द्रोदय- 10:44 ए एम
चन्द्रास्त- 08:48 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: 04:47 ए एम से 05:38 ए एम
- अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
- विजय मुहूर्त: 01:57 पी एम से 02:42 पी एम
- अमृत काल: 06:20 ए एम, अक्टूबर 27 से 08:07 ए एम, अक्टूबर 27
- निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 27
- रवि योग: 06:29 ए एम से 10:46 ए एम
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 10:46 ए एम से 06:30 ए एम, अक्टूबर 27
आज के व्रत और त्योहार
- छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना
- लाभ पंचमी
- रविवार व्रत
- सूर्य पूजा
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:53 ए एम से 09:17 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:17 ए एम से 10:41 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:41 ए एम से 12:05 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:29 पी एम से 02:53 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 05:41 पी एम से 07:17 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:17 पी एम से 08:53 पी एम
चर-सामान्य: 08:53 पी एम से 10:29 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:41 ए एम से 03:17 ए एम, अक्टूबर 27
शुभ-उत्तम: 04:53 ए एम से 06:30 ए एम, अक्टूबर 27
आज के अशुभ समय
- यमगण्ड- 12:05 पी एम से 01:29 पी एम
- गुलिक काल- 02:53 पी एम से 04:17 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 04:11 पी एम से 04:56 पी एम
- राहुकाल- 04:17 पी एम से 05:41 पी एम
- दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
कैलाश पर – 06:04 ए एम, अक्टूबर 27 तक, फिर नन्दी पर.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-26-october-2025-ravivar-chhath-puja-kharna-labh-panchami-shubh-muhurat-rahu-kaal-ashubh-samay-ws-kl-9776626.html







