Last Updated:
Labh Panchami 2025: आज 3 शुभ योग में लाभ पंचमी है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी मनाते हैं. लाभ पंचमी का मुहूर्त 3 घंटे 44 मिनट है. आइए जानते हैं लाभ पंचमी के मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में.
Labh Panchami 2025: आज 3 शुभ योग में लाभ पंचमी है. आज के दिन रवि योग, शोभन योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी है, जिसे सौभाग्य और ज्ञान पंचमी भी कहते हैं. इस दिन सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक वृश्चिक राशि में रहेंगे. इसके बाद धनु राशि में गोचर करेंगे. आइए जानते हैं लाभ पंचमी के मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में.
लाभ पंचमी मुहूर्त
- कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि का प्रारंभ: आज, 03:48 ए एम से
- कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि की समाप्ति: कल, 27 अक्टूबर, 06:04 ए एम पर
- लाभ पंचमी पूजा का मुहूर्त: सुबह 06:29 बजे से सुबह 10:13 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक
लाभ पंचमी का महत्व
कैसे मनाते हैं लाभ पंचमी?
यह पर्व विशेष रूप से गुजरात में मनाया जाता है और गुजराती नववर्ष के पहले कार्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. ज्यादातर व्यवसायी इस दिन अपने व्यवसाय को नए सिरे से शुरू करते हैं. वे नई डायरी खोलते हैं, जिसके शुरू के पन्ने में बाईं ओर ‘शुभ’ दाईं ओर ‘लाभ’ लिखते हैं, और केंद्र में स्वास्तिक बनाकर कारोबार की शुरुआत करते हैं. मान्यता है कि यह परंपरा मुनाफे और समृद्धि का प्रतीक है.
इस दिन कई शुभ कार्य किए जाते हैं, जो धन और सौभाग्य साथ लेकर आते हैं. इस दिन चांदी या पीतल का कछुआ खरीदकर घर लाना आर्थिक समृद्धि का सूचक माना जाता है. कारोबारी नई डायरी में ‘शुभ-लाभ’ और स्वास्तिक लिखकर कारोबार का प्रारंभ करने के अलावा, मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाकर सात कन्याओं को भोग करवाते हैं.
मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, पूजा स्थल और तिजोरी में हल्दी की गांठ और फूल रखने से घर में बरकत बनी रहती है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/labh-panchami-2025-muhurat-puja-vidhi-3-shubh-yoga-significance-of-kartik-shukla-panchami-ws-ekl-9777090.html







