Last Updated:
Meaning Of Love: जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी ने LOVE का अर्थ आंसुओं की झील, दुखों का सागर, मृत्यु की घाटी और जीवन का अंत बताया है, प्रेम को ईश्वर से जुड़ाव भी माना.
Meaning Of Love: पद्मविभूषण पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ में लिया जाता है. वह अपनी शिक्षा, विद्वत्ता और 22 भाषाएं बोलने की क्षमता रखते हैं. कहते हैं कि, ये सब उन्होंने दो महीने की उम्र से अंधे होने के बावजूद हासिल की हैं. वे अक्सर अपनी रामकथाओं और प्रवचनों के माध्यम से लोगों को ज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. इसी क्रम में उन्होंने लव का सही अर्थ भी समझाया है. वैसे तो महाराज जी कहते हैं कि, “लव” का अर्थ केवल प्रेम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह परम प्रेम, ईश्वर से जुड़ाव और सेवा को भी दर्शाता है. लेकिन, आजकल अंग्रेजी वाले LOVE के मायने अलग हैं. आइए जानते हैं आखिर इस लव पर क्या हैं जगदगुरु-
परम पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज (Jagadguru Ramanandacharya) के अनुसार, “लव” का अर्थ केवल प्रेम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह परम प्रेम ईश्वर से जुड़ाव और सेवा को भी दर्शाता है. उन्होंने बताया है कि सच्चा प्रेम निस्वार्थ सेवा और भक्ति से उत्पन्न होता है, जो दूसरों के प्रति करुणा और दया का भाव जगाता है.
अंग्रेजी के LOVE का सही अर्थ
जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी प्रवचन के दौरान कहते हैं कि, अंग्रेजी के LOVE के मायने अलग हैं. इस दौरान उन्होंने LOVE के चारों अक्षर L,O,V और E का अलग-अलग अर्थ समझाया. वे समझाते हुए कहते हैं कि-
L: जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी कहते हैं कि, LOVE का पहला अक्षर है ‘L’. इसका मतलब है Lake of tears यानी ये आंसुओं की झील है.
O: वहीं LOVE का दूसरा अक्षर ‘O’ है. इसका मतलब है कि Ocean of sorrows यानी ये दुखों का सागर है.
V: वे कहते हैं कि LOVE का तीसरा अक्षर ‘V’ है. इसक मतलब है Velly of death यानी ये मृत्यु की घाटी है.
E: महाराज जी आगे कहते हैं कि LOVE का चौथा अक्षर ‘E’ होता है. इसका मतलब है End of life यानी यही जीवन का अंत है. इसके अलावा कुछ नहीं है.

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें







