Sunday, October 26, 2025
23.5 C
Surat

Chhath Puja preparations in Delhi security and decoration at 929 ghats


Last Updated:

Chhath Puja Delhi Preparations: दिल्ली में छठ पूजा के लिए 929 से ज्यादा घाट तैयार किए गए हैं. यमुना घाट, कालीघाट, वजीराबाद सहित कई जगह भव्य सजावट और सुरक्षा इंतजाम है. साथ ही 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश रहेगा.

नई दिल्लीः देशभर में छठ पूजा की धूम है, बिहार और पूर्वांचल के लोग धूमधाम से इस पर्व को मानते हैं. चार दिवसीय ये महापर्व बड़े ही धूमधाम से पूर्वांचल,  बिहार उत्तर प्रदेश के लोग मनाते हैं. दिल्ली में भी छठ पूजा की भव्यता देखने को मिलती है. दिल्ली में भी छठ पूजा की तैयारी चल रही है, सभी घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार और नगर निगम जोरों से इस पर काम कर रही है. 27 अक्टूबर को छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के यमुना घाटों पर खास चहल-पहल देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस बार सरकार ने छठ पूजा के लिए 929 से ज्यादा घाट तैयार किए है. जिसमें यमुना किनारे कृत्रिम तालाब भी शामिल है. इनमें यमुना के पल्ला से लेकर ओखला तक, आईटीओ और कालिंदी कुंज बैराज जैसे पारंपरिक घाट शामिल है.

घाटों की साफ-सफाई और सजावट
दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जल बोर्ड की टीमें घाटों की साफ सफाई में लगी हैं. कीचड़ हटाया जा रहा है, पानी की व्यवस्था की जा रही है और जगह-जगह लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. यमुना घाट, कालीघाट, वजीराबाद, कुदेशिया घाट और गीता कॉलोनी घाट पर विशेष रूप से तैयारियां हो रही हैं. कई जगह बांस और फूलों से सजावट की जा रही है ताकि माहौल और भी भक्ति से भर जाए.

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था
घाटो पर छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. घाटों के आसपास ट्रैफिक प्लान बदला गया है ताकि भीड़ के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

इन स्थानों पर दिखेंगे मॉडल घाट
इसके अलावा दिल्ली के कई ऐसे घाट है जहां पर आपको मॉडर्न घाट देखने को मिलेंगे और यहां पर संस्कृत कार्यक्रम देखने का भी मौका मिलेगा. आपको बता दूं द्वारका,  हाथी घाट, पीतमपुरा और सोनिया विहार जैसे इलाकों में भव्य आयोजन किए जाएंगे.

इन जगहों पर देखें छठ पूजा
इसके अलावा अगर आप छठ पूजा देखने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के आरटीओ, कालिंदी, कुंज, बैराज, वजीराबाद जैसे प्रमुख घाटों पर जाकर इस पर्व का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप निगमबोध घाट पर जाकर भी छठ पूजा का आयोजन देख सकते हैं. आपको बता दूं छठ पूजा के इस महापर्व पर दिल्ली सरकार ने 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश घोषित किया है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

900 से ज्यादा घाट, ड्रोन से निगरानी! दिल्ली में ऐसा दिखेगा छठ का नजारा, तैयारी

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 27 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 27, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

chhath puja mantra for wishes sun argya method and importance

Last Updated:October 26, 2025, 23:30 ISTChhath Puja Mantra:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img