Monday, October 27, 2025
24.1 C
Surat

Health tips : घर के आंगन में लगा ये छोटा सा पौधा बढ़ा देगा आपकी उम्र, इसके पत्तों में दीर्घायु वाली शक्ति – Uttarakhand News


Last Updated:

Basil Health Tips : इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण इसे दुर्लभ बनाते हैं. इसके सेवन के कई तरीके हैं. आप इसे कच्चा खा सकते हैं, इसकी चाय बना सकते हैं. पत्तों को शहद के साथ लेने से गले के दर्द और खांसी में तुरंत राहत मिलती है. इसका काढ़ा सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में रामबाण है.

ऋषिकेश. प्रकृति ने हमें अनगिनत ऐसे पौधे दिए हैं, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन को भी शांति प्रदान करते हैं. इन्हीं में से एक है तुलसी. भारत में तुलसी को केवल एक पौधा नहीं बल्कि ‘देवी’ का स्वरूप माना जाता है. हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा होना शुभ माना जाता है क्योंकि यह वातावरण को शुद्ध करता है और जीवन ऊर्जा यानी ‘प्राणवायु’ को बढ़ाता है. आयुर्वेद में तुलसी को ‘औषधियों की रानी’ कहा गया है, जो शरीर, मन और आत्मा  तीनों को संतुलित रखने में मदद करती है. Bharat.one से बातचीत में ऋषिकेश के आयुष चिकित्सक डॉ. राजकुमार कहते हैं कि तुलसी में पाए जाने वाले औषधीय गुण इसे बेहद खास बनाते हैं. इसके पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं. यही कारण है कि यह सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, और गले के संक्रमण में बेहद प्रभावी है. रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी की कुछ पत्तियां चबाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. तुलसी रक्त को शुद्ध करने के साथ-साथ शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को भी बाहर निकालती है.

ऐसा बढ़ती है प्राणवायु

श्वसन तंत्र के लिए तुलसी किसी वरदान से कम नहीं है. जो लोग अस्थमा, सर्दी, या सांस से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए तुलसी बेहद लाभदायक है. तुलसी की चाय का नियमित सेवन फेफड़ों को मजबूत बनाता है और ऑक्सीजन लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है. यही वजह है कि इसे ‘प्राणवायु बढ़ाने वाला पौधा’ कहा जाता है. मानसिक स्वास्थ्य की बात करें तो तुलसी तनाव और चिंता को कम करने में सहायक है. इसमें मौजूद एडैप्टोजेनिक गुण शरीर को तनाव की स्थिति में भी संतुलित रखते हैं. तुलसी की खुशबू मन को शांत करती है और एकाग्रता बढ़ाती है. पढ़ाई या ऑफिस के तनाव से गुजर रहे लोगों के लिए तुलसी की चाय एक नैचुरल तनाव निवारक ड्रिंक साबित हो सकती है.

घर में पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत

डॉ. राजकुमार के अनुसार, हृदय स्वास्थ्य के लिए भी तुलसी बहुत उपयोगी है. यह रक्त में कोलेस्ट्रॉल और शुगर लेवल को नियंत्रित करती है. तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट्स हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं. तुलसी का सेवन नियमित रूप से करने से हृदय रोगों का खतरा काफी हद तक कम होता है. तुलसी सिर्फ बीमारियों से ही नहीं बचाती बल्कि हमारे वातावरण को भी शुद्ध करती है. यह ऑक्सीजन का उत्सर्जन करती है और हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को अवशोषित करती है. घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाने से न केवल घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है बल्कि वातावरण भी स्वस्थ रहता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

तुलसी के सेवन के कई तरीके हैं. आप इसे कच्चा खा सकते हैं, इसकी चाय बना सकते हैं या फिर तुलसी के अर्क (एक्सट्रैक्ट) का उपयोग कर सकते हैं. तुलसी के पत्तों को शहद के साथ लेने से गले के दर्द और खांसी में तुरंत राहत मिलती है. तुलसी का काढ़ा सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में कारगर है.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आंगन का ये छोटा सा पौधा बढ़ा देगा उम्र, इसके पत्तों में दीर्घायु वाली शक्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-basil-benefits-tulsi-ke-patte-ke-fayde-bataye-local18-9783058.html

Hot this week

Kakanmath Mandir mystery: काकनमठ मंदिर मुरैना का रहस्य, इतिहास और अद्भुत स्थापत्य कला.

भारत की धरती रहस्यों और चमत्कारों से भरी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img