मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है. इस दिन अगर आप सच्चे मन से बजरंगबली का भजन या नामस्मरण करते हैं, तो मन में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हनुमान जी की कृपा से कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और जीवन में सफलता का मार्ग सहज बन जाता है. माना जाता है कि मंगलवार को भजन, हनुमान चालीसा का पाठ और लाल फूल अर्पित करने से बजरंगबली हर संकट का नाश करते हैं और अपने भक्तों पर सदा कृपा बरसाते हैं.
मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा काम







