Last Updated:
Five famous tourist spots in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 1 नवंबर से शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों ने यहां आने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार के साथ ही साथ तमाम स्पॉट्स की सैर भी कर सकते हैं. पीलीभीत के 5 टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने के साथ ही साथ आप यूपी के एकमात्र बीच, चूका बीच की सैर कर सकते हैं. यह बीच शारदा सागर डैम के एक छोर पर स्थित है. यह बीच हूबहू किसी समुद्री बीच जैसा अनुभव देता है. यह बीच सूर्योदय के खूबसूरत नज़ारे के लिए जाना जाता है. यह खूबसूरत स्पॉट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा जगहों में से एक है.

यूपी का चूका बीच जिस शारदा सागर डैम के किनारे स्थित है उसके दूसरे छोर पर उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क बनी है. यह सड़क शाम को घुम्मकड़ी के शौकीनों से गुलजार रहती है. यह स्पॉट सनसेट के शौकीनों की पहली पसंद है. अगर आप भी सनसेट देखने के शौकीन हैं तो यह स्पॉट आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आने वाले सैलानियों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि सफारी के बाद पीलीभीत में क्या किया जाए. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच शहर करते हुए आपबाइफरकेशन प्वाइंट जा सकते हैं. यह स्थान नहरों का एक जंक्शन है, जहां से प्रमुख शारदा नहर को अलग-अलग स्थान में भेजा जाता है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेट से कुछ दूरी पर ही लखनऊ की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली गोमती नदी का उद्गम स्थल स्थित है. इसे गोमात ताल के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यह जगह कई ऋषि मुनियों की तपोभूमि भी मानी गई है.

पीलीभीत जिला इकोटूरिज्म के साथ ही साथ धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है. पीलीभीत शहर में खकरा नदी किनारे स्थित गौरीशंकर मंदिर प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि सकड़ों वर्ष पूर्व यहां रहने वाले बंजारों को खेती के दौरान एक शिवलिंग मिला था. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां मंदिर की स्थापना कर दी गई थी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/pilibhit-five-famous-tourist-spots-in-pilibhit-are-extremely-popular-with-tourist-local18-9784994.html







