Tuesday, October 28, 2025
32 C
Surat

vastu tips for broom direction। झाड़ू रखने की सही दिशा और झाड़ू से जुड़े वास्तु उपाय


Last Updated:

Vastu Upay: झाड़ू का सही उपयोग और दिशा जानना उतना ही जरूरी है जितना घर की सफाई करना. वास्तु के अनुसार झाड़ू सिर्फ सफाई का साधन नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा का संतुलन बनाए रखने वाला तत्व है. सही दिशा, सही समय और साफ-सुथरी झाड़ू से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

ख़बरें फटाफट

गलत दिशा में रखी झाड़ू बढ़ा सकती है कर्ज, कलह और बिगाड़ देती है घर की ऊर्जाझाड़ू से जुड़े वास्तु उपाय

Vastu Upay: हर घर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, क्योंकि स्वच्छता को सुख-समृद्धि से जोड़ा जाता है. झाड़ू घर की रोजमर्रा की जरूरत का हिस्सा है, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इसे कैसे और किस दिशा में रखना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि लोग झाड़ू को कहीं भी रख देते हैं, जिससे घर की ऊर्जा पर बुरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू सिर्फ सफाई का साधन नहीं बल्कि घर की ऊर्जा और धन-संपत्ति से जुड़ी वस्तु मानी जाती है. कहा जाता है कि जहां झाड़ू सही दिशा में रखी जाती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं, गलत दिशा में रखी झाड़ू से घर की बरकत रुक सकती है और अनजाने में नकारात्मकता बढ़ सकती है. इसलिए जरूरी है कि झाड़ू रखने का सही तरीका और दिशा पता हो, ताकि घर का वातावरण सकारात्मक बना रहे और किसी भी तरह का वास्तु दोष न उत्पन्न हो. चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि झाड़ू रखने की सही दिशा कौन सी है, किन जगहों पर इसे नहीं रखना चाहिए और किन आसान उपायों से आप घर की बरकत और खुशहाली को बढ़ा सकते हैं.

झाड़ू रखने की सही दिशा कौन सी है
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. झाड़ू को हमेशा नीचे की ओर झुका कर और दीवार से सटाकर रखना चाहिए, ताकि वह किसी के पैरों के नीचे न आए. ध्यान रहे कि झाड़ू कभी भी खुले में या किसी ऊंचे स्थान पर न रखी जाए, क्योंकि इससे घर की ऊर्जा असंतुलित हो सकती है. इसके अलावा, झाड़ू को दिन में इस्तेमाल करने के बाद किसी कोने में रख देना चाहिए, लेकिन रात में मुख्य द्वार के पास रखना अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि इससे घर में धन की हानि और मनमुटाव की स्थिति बन सकती है.

किन जगहों पर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए
-झाड़ू को पूजा घर या मंदिर के पास रखने से बचें, क्योंकि इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और वहां इसकी उपस्थिति अनुचित मानी जाती है.
-रसोई के पास झाड़ू रखने से भोजन और बरकत दोनों पर नकारात्मक असर पड़ता है.
-झाड़ू को बाथरूम या नाली के पास रखना भी वास्तु के अनुसार गलत माना जाता है, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
-मुख्य द्वार के पास झाड़ू रख देने से आने वाली शुभ ऊर्जा रुक जाती है, इसलिए इसे कभी भी प्रवेश द्वार के आस-पास न रखें.
-अगर झाड़ू बाहर खुले में पड़ी रहे तो यह घर में आर्थिक संकट और मानसिक अशांति का कारण बन सकती है.

Generated image

झाड़ू रखने के कुछ खास नियम
1. झाड़ू पर कभी पैर न रखें, यह अपमान माना जाता है.
2. टूटी या पुरानी झाड़ू को तुरंत घर से बाहर निकाल दें, क्योंकि यह नकारात्मकता फैलाती है.
3. रात में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, इससे घर की बरकत कम होती है.
4. झाड़ू बदलने के लिए शनिवार या अमावस्या का दिन सबसे शुभ माना गया है.
5. झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें, इसे सार्वजनिक रूप से दिखाना या किसी के सामने झाड़ना ठीक नहीं होता.

Generated image

झाड़ू से जुड़े शुभ उपाय
-रोजाना सूर्योदय के बाद झाड़ू लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और वातावरण शुद्ध बना रहता है.
-अगर घर में पैसों की कमी महसूस हो रही हो, तो शनिवार की शाम नई झाड़ू खरीदकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें.
-नई झाड़ू का इस्तेमाल करते समय पहला झाड़ना घर के अंदर से बाहर की ओर करें, ताकि बुरी ऊर्जा बाहर निकल जाए.
-झाड़ू को हमेशा साफ और सूखा रखें, क्योंकि गीली झाड़ू से वास्तु दोष बढ़ सकता है.
-झाड़ू को कभी भी किसी और को उपहार में न दें, इससे घर की समृद्धि पर असर पड़ता है.

homeastro

गलत दिशा में रखी झाड़ू बढ़ा सकती है कर्ज, कलह और बिगाड़ देती है घर की ऊर्जा

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img