Tuesday, October 28, 2025
25.3 C
Surat

घर खरीदने जा रहे हैं? पहले जान लें ये जरूरी वास्तु नियम, वरना हो सकता है भारी नुकसान


Last Updated:

घर खरीदते समय सिर्फ लोकेशन और बजट ही नहीं, वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी होता है. कहा जाता है कि सही दिशा और संरचना वाला घर न केवल सुख-शांति लाता है, बल्कि परिवार में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है. आइए जानें, घर खरीदते या बनाते समय किन-किन वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

ayodhya

घर खरीदते वक्त वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन ज़रूर करना चाहिए. कहा जाता है कि अगर आप इन नियमों का ध्यान रखते हैं, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए जब भी नया घर या ज़मीन लें या गृह प्रवेश करें, तो वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पालन करना शुभ और आवश्यक माना जाता है.

Ayo

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु के अनुसार अगर आप घर या जमीन की खरीदारी करते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. हमेशा सही दिशा, स्थान और संरचना का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों के सामने या उनके बहुत निकट घर या भूमि खरीदना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न होने का खतरा रहता है, जो घर और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसके अलावा, घर या भूमि के सामने किसी भी तरह की गंदगी या कचरे का ढेर नहीं होना चाहिए, इसे अत्यंत अशुभ माना जाता है. इसका सीधा असर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. अगर घर के आसपास कचरा जमा रहता है, तो तुरंत सफाई करें, वरना वास्तु दोष से मुक्ति पाना मुश्किल हो सकता है.

ayodhya

घर खरीदते समय या भूमि का चयन करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जमीन या घर के बीचों-बीच कोई गड्ढा या कुआं न हो. ऐसी जगह पर घर बनाना या जमीन खरीदना वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है. इससे संपत्ति, धन और समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर के पूर्व या उत्तर दिशा में कोई पहाड़, ऊंचा टीला या बड़ा ऊंचा स्थान है, तो ऐसी जगह पर घर खरीदने से बचना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह घर के सदस्यों की तरक्की और विकास में बाधा उत्पन्न करता है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशा बहुत शुभ मानी जाती है. अगर आपके घर के आसपास इन दिशाओं में कोई जल स्रोत, तालाब या पानी का स्थान है, तो यह अत्यंत लाभकारी माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इससे घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है.

ayodhya

घर का मुख्य द्वार वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. पूर्व दिशा की ओर मुख वाला घर परिवार में समृद्धि लाता है और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर की दिशा बताएगी आपकी किस्मत, क्या आप सही दिशा में खरीद रहे हैं घर? जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-following-vastu-shastra-rules-while-buying-a-house-brings-positive-energy-know-tips-local18-photogallery-ws-kl-9784983.html

Hot this week

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...

Topics

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img