Last Updated:
घर खरीदते समय सिर्फ लोकेशन और बजट ही नहीं, वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी होता है. कहा जाता है कि सही दिशा और संरचना वाला घर न केवल सुख-शांति लाता है, बल्कि परिवार में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है. आइए जानें, घर खरीदते या बनाते समय किन-किन वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

घर खरीदते वक्त वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन ज़रूर करना चाहिए. कहा जाता है कि अगर आप इन नियमों का ध्यान रखते हैं, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए जब भी नया घर या ज़मीन लें या गृह प्रवेश करें, तो वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का पालन करना शुभ और आवश्यक माना जाता है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु के अनुसार अगर आप घर या जमीन की खरीदारी करते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. हमेशा सही दिशा, स्थान और संरचना का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों के सामने या उनके बहुत निकट घर या भूमि खरीदना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न होने का खतरा रहता है, जो घर और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसके अलावा, घर या भूमि के सामने किसी भी तरह की गंदगी या कचरे का ढेर नहीं होना चाहिए, इसे अत्यंत अशुभ माना जाता है. इसका सीधा असर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. अगर घर के आसपास कचरा जमा रहता है, तो तुरंत सफाई करें, वरना वास्तु दोष से मुक्ति पाना मुश्किल हो सकता है.

घर खरीदते समय या भूमि का चयन करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जमीन या घर के बीचों-बीच कोई गड्ढा या कुआं न हो. ऐसी जगह पर घर बनाना या जमीन खरीदना वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है. इससे संपत्ति, धन और समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर के पूर्व या उत्तर दिशा में कोई पहाड़, ऊंचा टीला या बड़ा ऊंचा स्थान है, तो ऐसी जगह पर घर खरीदने से बचना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह घर के सदस्यों की तरक्की और विकास में बाधा उत्पन्न करता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशा बहुत शुभ मानी जाती है. अगर आपके घर के आसपास इन दिशाओं में कोई जल स्रोत, तालाब या पानी का स्थान है, तो यह अत्यंत लाभकारी माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इससे घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है.

घर का मुख्य द्वार वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. पूर्व दिशा की ओर मुख वाला घर परिवार में समृद्धि लाता है और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-following-vastu-shastra-rules-while-buying-a-house-brings-positive-energy-know-tips-local18-photogallery-ws-kl-9784983.html







