Tuesday, October 28, 2025
26 C
Surat

चित्रकूट के ये Top 5 tourist places…सर्दियों का असली रोमांच यहीं, मनोकामना भी होगी पूरी


Last Updated:

Chitrakoot top 5 places to visit : चित्रकूट ऐसी जगह है जहां भगवान राम ने अपने 14 साल के वनवास का बड़ा हिस्सा बिताया. यहां कई ऐसी जगहें हैं जो हमेशा से लोगों के दिल के करीब रही हैं. सर्दियों ने ये इलाका और भी खिल उठता है. ऐसे में अगर आप भी यहां घूमने आना चाहते हैं तो चित्रकूट के इन पांच जगहों पर जाना न भूलें. ये ट्रिक आपको हमेशा याद रहेगी.

अगर आप भी ठंडी के समय चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे है तो आप चित्रकूट आने के बाद सती अनसुईया आश्रम आना न भूले.यह वह जगह है जहां से मां मंदाकिनी का अनसुईया जी के तप से उद्गम हुआ है.इस स्थान में आप को पेड़ो की सुंदरता और पानी में मछली भी देखने को मिलेगी.इसके साथ ही मठ मंदिर में जाकर दर्शन कर सकते है.

सर्दियों ने दस्तक दे दी है. अगर आप भी इस बार सर्दियों में चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सती अनसुईया आश्रम आना न भूलें. यह वो जगह है, जहां से मां मंदाकिनी का अनसुईया जी के तप से उद्गम हुआ है. इस जगह आपको पेड़ों की सुंदरता और पानी में ढेरों मछलियां देखने को मिलेंगी. यहां आप मठ-मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं.

यह तस्वीर चित्रकूट के उन स्थानों में से एक है.जहां वनवास काल के दौरान श्री राम स्नान किया करते थे. इस स्थान को रामघाट के नाम से जाना जाता है. यहां शाम के समय मां मंदाकिनी की भव्य आरती के साथ-साथ लोग पानी में चलने वाली नाव का आनंद लेने के साथ मठ मंदिरों के दर्शन करते हैं.

यह तस्वीर चित्रकूट के उन स्थानों में से एक है, जहां वनवास काल के दौरान भगवान राम स्नान किया करते थे. इस जगह को रामघाट के नाम से जाना जाता है. यहां शाम के समय मां मंदाकिनी की भव्य आरती के साथ-साथ नौकायन का आनंद लेने पहुंचते हैं. यहां मठ-मंदिरों में खूब भीड़ उमड़ती है.

यह तस्वीर चित्रकूट के कामतानाथ की तस्वीर है. यह वह स्थान है जहां प्रभु श्री राम आज भी विराजमान है. बता दे कि यहां के दर्शन पूजन और परिक्रमा लगाने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. और चित्रकूट आने के बाद लोग इस स्थान में जरूर आकर मत्था देखते हैं. अगर आप भी चित्रकूट आ रहे हैं तो यहां आना बिल्कुल ना भूले.

यह तस्वीर चित्रकूट के कामतानाथ की है. यह वो स्थान है, जहां प्रभु श्री राम आज भी विराजमान हैं. यहां के दर्शन-पूजन और परिक्रमा लगाने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. चित्रकूट आने के बाद लोग यहां आकर मत्था जरूर टेकते हैं. अगर आप भी चित्रकूट आ रहे हैं तो यहां आना बिल्कुल न भूलें.

यह मंदिर ऊंची पहाड़ियों में बना हुआ है. इसे हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है. यह वही स्थान है जहां लंका में आग लगाने के बाद हनुमान जी ने अपनी पूंछ में लगी आग को इस पहाड़ में बहने वाले पानी से बुझाया था. यहां ठंड के समय में आप आकर ऊंची पहाड़ियों से एक सुंदर सा नजर अपने कमरे में कैद कर सकते हैं. यहां पहाड़ी में जाने के लिए रुपए की भी व्यवस्था है.

यह मंदिर ऊंची पहाड़ियों में बना है. इसे हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है. यह वही स्थान है जहां लंका दहन के बाद हनुमान जी ने अपनी पूंछ में लगी आग को इस पहाड़ में बहने वाले पानी से बुझाया था. यहां ठंड के समय में आप आकर ऊंची पहाड़ियों से सुंदर सा नजर अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. यहां पहाड़ी पर जाने के लिए रोपवे की भी व्यवस्था है.

यह तस्वीर चित्रकूट के कामतानाथ के पास स्थित लक्ष्मण पहाड़िया की है. जहां से प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण प्रभु श्री राम की 24 घंटे रखवाली किया करते थे. अगर आप भी चित्रकूट आए हैं तो लक्ष्मण पहाड़ी ज्यादा ना बोले यहां ऊंची पहाड़ी में पहुंचने के बाद आपको चित्रकूट का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

यह तस्वीर चित्रकूट के कामतानाथ के पास स्थित लक्ष्मण पहाड़िया की है. जहां से भगवान राम के भाई लक्ष्मण उनकी 24 घंटे रखवाली किया करते थे. अगर आप भी चित्रकूट आए हैं तो लक्ष्मण पहाड़ी जाना न भूलें. यहां पहाड़ी पर पहुंचने के बाद आपको चित्रकूट का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

चित्रकूट के ये Top Places, सर्दियों का असली रोमांच यहीं, मनोकामना भी होगी पूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/chitrakoot-top-5-places-to-visit-sati-anasuiya-ashram-ramghat-kamtanath-hanuman-dhara-laxman-hills-local18-9787926.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img