Wednesday, October 29, 2025
27 C
Surat

aaj ka panchang 29 october 2025 budhwar | budhwar ganesh puja shubh muhurat Bhadra kaal ashubh samay | आज का पंचांग, 29 अक्टूबर 2025 बुधवार व्रत


Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 29 October 2025: आज कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, वणिज करण, धृति योगहै. सुबह में 09:23 ए एम से भद्रा लग रही है. उत्तर का दिशाशूल है. आज बुधवार व्रत में गणेश जी की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होंगी. आइए पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

पंचांग: आज बुधवार व्रत, गणेश पूजा, शुभ मुहूर्त, लगेगी भद्रा, देखें अशुभ समयआज का पंचांग, 29 अक्टूबर 2025

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 29 October 2025: आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा है. पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, वणिज करण, धृति योग, उत्तर का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. आज भद्रा सुबह में 09:23 ए एम से लगेगी, जो रात में 09:50 पी एम तक है. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. आज बुधवार को ​विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करें. उनको सिंदूर, अक्षत्, दूर्वा, धूप, दीप, फूल, माला, फल, चंदन, नैवेद्य आदि अर्पित करके पूजा करें. तुलसी का पत्ता न चढ़ाएं. मोदक और लड्डू का भोग लगांए. फिर बुधवार व्रत कथा सुनें. गणेश चालीसा का पाठ करें और सबसे अंत में गणेश जी की आरती करें. गणेश जी की कृपा से जीवन के संकट दूर होंगे, काम में आने वाली ​बाधाएं खत्म होंगी. कार्य में सफलता मिलेगी.

यदि आपकी कुंडली में बुध दोष है तो आज व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करें. उसके बार हरे रंग के कपड़े, हरे रंग के फल, गाय को हरा चारा, कांसे से बने सामाना आदि का दान करें. बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें. इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. बुध का शुभ रत्न पन्ना है. आप किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद से इसे धारण कर सकते हैं, इससे भी आपको लाभ हो सकता है. बुध दोष को दूर करने के लिए मामा, बहन, बुआ, मौसी से रिश्ते मधुर रखें. आइए पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 29 अक्टूबर 2025

आज की तिथि आज की तिथि- सप्तमी – 09:23 ए एम तक, फिर अष्टमी
आज का नक्षत्र उत्तराषाढा – 05:29 पी एम तक, उसके बाद श्रवण
आज का करण वणिज – 09:23 ए एम तक, विष्टि – 09:50 पी एम तक, बव
आज का योग धृति – 07:51 ए एम तक, उसके बाद शूल
आज का पक्ष शुक्ल
आज का दिन बुधवार
चंद्र राशि मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:31 ए एम
सूर्यास्त- 05:38 पी एम
चन्द्रोदय- 01:04 पी एम
चन्द्रास्त- 11:41 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 04:48 ए एम से 05:39 ए एम
  2. अमृत काल: 10:38 ए एम से 12:21 पी एम
  3. अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
  4. विजय मुहूर्त: 01:56 पी एम से 02:40 पी एम
  5. निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 30

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ-उन्नति: 06:31 ए एम से 07:54 ए एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 07:54 ए एम से 09:18 ए एम
  • शुभ-उत्तम: 10:41 ए एम से 12:05 पी एम
  • चर-सामान्य: 02:51 पी एम से 04:15 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 04:15 पी एम से 05:38 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ-उत्तम: 07:15 पी एम से 08:52 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 08:52 पी एम से 10:28 पी एम
  • चर-सामान्य: 10:28 पी एम से 12:05 ए एम, अक्टूबर 30
  • लाभ-उन्नति: 03:18 ए एम से 04:55 ए एम, अक्टूबर 30

आज के अशुभ समय

  1. यमगण्ड- 07:54 ए एम से 09:18 ए एम
  2. गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:05 पी एम
  3. दुर्मुहूर्त- 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
  4. राहुकाल- 12:05 पी एम से 01:28 पी एम
  5. भद्रा- 09:23 ए एम से 09:50 पी एम
  6. भद्रा वास- पाताल लोक में
  7. दिशाशूल- उत्तर

शिववास

भोजन में – 09:23 ए एम तक, उसके बाद श्मशान में.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पंचांग: आज बुधवार व्रत, गणेश पूजा, शुभ मुहूर्त, लगेगी भद्रा, देखें अशुभ समय

Hot this week

Topics

हैदराबाद के Seven Qutb Shahi Tombs की ऐतिहासिक जानकारी और टिकट शुल्क.

हैदराबाद. इस शहर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं,...

baikunth chaturdashi 2025 rare yog offer this on shivling to fulfill wishes

Last Updated:October 29, 2025, 18:28 ISTBaikuntha Chaturdashi 2025:...

Ashok Sundari remedy। बहन बेटियों के लिए उपाय

Remedies For Daughters: जीवन में सुख-दुःख का आना-जाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img