Wednesday, October 29, 2025
27 C
Surat

Mars Transit October 2025 Negative Zodiac Effects | mangal gochar in Vrishchik rashi 2025 ashubh prabhav | mangal ke upay | मंगल का गोचर इन 4 राशिवालों को करेगा परेशान, 7 दिसंबर तक शत्रु रहेंगे प्रबल, जानें 3 उपाय


Last Updated:

Mars Transit October 2025 Negative Effects: मंगल वृश्चिक राशि में 7 दिसंबर तक है. मंगल गोचर से 4 राशिवालों को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, शत्रु भी प्रबल हो सकते हैं. आइए जानते हैं मंगल गोचर का नकारात्मक प्रभाव और बचने के उपाय.

ख़बरें फटाफट

मंगल का गोचर इन 4 राशिवालों को करेगा परेशान, 7 दिसंबर तक शत्रु रहेंगे प्रबल

Mars Transit October 2025 Negative Effects: वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर 27 अक्टूबर को हुआ है. मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा, लेकिन 4 राशि के जातकों पर मंगल का नकारात्मक प्रभाव होने वाला है. मंगल वृश्चिक राशि में 7 दिसंबर तक रहने वाला है. मंगल के गोचर से इन 4 राशिवालों को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, वहीं इनके खिलाफ शत्रु भी प्रबल हो सकते हैं. ऐसे में इन लोगों को सावधानी से रहना होगा. आइए जानते हैं वृश्चिक में मंगल गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव और उससे बचने के उपाय.

वृश्चिक में मंगल गोचर का नकारात्मक प्रभाव

मेष: मंगल के गोचर की वजह से मेष राशि वालों पर इसका मिला जुला असर देखने को मिल सकता है. सबसे पहले तो आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. बदलते मौसम में आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सेहत के साथ खिलवाड़ न करें. दूसरी बात कि आपको 7 दिसंबर तक किसी भी निवेश में दूसरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. जोखिम वाले निवेश से सावधान रहें, धन हानि हो सकती है. हालांकि मंगल का गोचर आपको धन लाभ भी करा सकता है. कुछ कार्यों में सफलता भी मिलने की उम्मीद है.

वृषभ: मंगल गोचर का अशुभ प्रभाव वृषभ राशिवालों के दांपत्य जीवन पर देखने को मिल सकता है. इस समय में आपको अपने पार्टनर के साथ वाद विवाद से बचना चाहिए. नहीं तो झगड़े की नौबत आ सकती है. वाणी पर संयम रखें और पार्टनर की बातों को धैर्य के साथ सुनें और समझें. बातचीत से समस्याओं का समाधान हो सकता है. हालांकि 7 दिसंबर तक आपकी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ी उथल-पुथल रहेगी. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनको भी सावधान रहना होगा. हालांकि आपको कुछ नई डील मिल सकती है.

मिथुन: मंगल गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए सावधानी से चलने वाला समय लेकर आया है. मंगल गोचर के अशुभ प्रभाव से कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वैचारिक मतभेद और सहकर्मियों के असहयोग के कारण तनाव हो सकता है. अगर आप इसमें संतुलित नहीं र​हते हैं तो विवाद की भी आशंका है. इस समय में आपकी राशि के लोगों को सेहत का ध्यान रखना होगा. पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. योग और ध्यान से तनाव दूर होगा.

धनु: मंगल गोचर का नकारात्मक असर धनु राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. 7 दिसंबर तक आपके गुप्त शत्रु प्रबल होंगे, आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, आपको सावधान रहने की जरूरत होगी. इस समय में फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें, नहीं तो कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है. इस बीच आपके पास अचानक से खर्चे आ सकते हैं और आपकी बचत प्रभावित हो सकती है. इस समय में योग और साधना करें, मन को शांत रखें.

मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

  1. मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने का सबसे उत्तम उपाय है. हनुमान जी की पूजा करना. यदि आपसे संभव हो तो हर दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. बजरंगबली की कृपा से मंगल का दुष्प्रभाव मिट जाएगा.
  2. मंगल के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें. हनुमान जी को सिंदूर का चोला और लंगोट अर्पित करें.
  3. मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए उसके बीज मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या फिर ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करें. आपका कल्याण होगा.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मंगल का गोचर इन 4 राशिवालों को करेगा परेशान, 7 दिसंबर तक शत्रु रहेंगे प्रबल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mars-transit-october-2025-negative-effects-of-mangal-gochar-these-4-zodiac-sign-people-be-careful-mangal-ke-upay-ws-ekln-9789473.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img