Wednesday, October 29, 2025
24.7 C
Surat

Dev Uthani Ekadashi Kab Hai 2025 date muhurat parana time | Dev Uthani Ekadashi 2025 date 1 or 2 november muhurat | देव उठनी एकादशी दो दिन, 1 और 2 नवंबर, कब रखें व्रत? पूरे दिन चोर पंचक, जानें तारीख, मुहूर्त, पारण टाइम


Last Updated:

Dev Uthani Ekadashi Kab Hai 2025 Date: देव उठनी एकादशी का व्रत कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को रखते हैं. इस बार देव उठनी एकादशी व्रत दो दिन है, 1 नवंबर और 2 नवंबर को. आइए जानते हैं कि देव उठनी एकादशी का व्रत कब रखें? देव उठनी एकादशी की तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है?

देव उठनी एकादशी दो दिन, 1 और 2 नवंबर, कब रखें व्रत? जानें तारीख, मुहूर्त, पारण
Dev Uthani Ekadashi Kab Hai 2025 Date: देव उठनी एकादशी का व्रत दो दिन है, 1 नवंबर और 2 नवंबर को. अब इसमें समस्या यह है कि गृहस्थ लोग देव उठनी एकादशी का व्रत किस दिन रखें? पंचांग के अनुसार, देव उठनी एकादशी का व्रत कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को रखते हैं, ​लेकिन जब एकादशी तिथि दो दिन हो या हरि वासर का समय दूसरे दिन दोप​हर तक या या उसके बाद हो तो ऐसे में देव उठनी एकादशी दो दिन हो जाती है. यह अन्य एकादशी पर भी लागू होता है. हरि वासर खत्म होने पहले एकादशी व्रत का पारण नहीं किया जाता है. इस बार देव उठनी एकादशी पर पूरे दिन चोर पंचक है और भद्रा भी लगेगी. उज्जैन स्थिति महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि देव उठनी एकादशी का व्रत कब रखें? देव उठनी एकादशी की तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है?

देव उठनी एकादशी व्रत की सही तारीख

पंचांग देखा जाए तो देव उठनी एकादशी की तिथि की शुरूआत 1 नवंबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट से हो जाएगा और यह 2 नवंबर को सुबह 7 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. अब आप देखेंगे कि कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि दोनों दिन मिल रही है. लेकिन व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता है. ऐसे में देव उठनी एकादशी का व्रत 2 नवंबर को होना चाहिए, लेकिन हरि वासर का समापन 2 नवंबर को दोपहर में ही 12:55 पी एम पर हो रहा है. ऐसे में देव उठनी एकादशी का व्रत 1 नवंबर को गृहस्थ लोग करेंगे और 2 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत वैष्णव लोग करेंगे.

देव उठनी एकादशी मुहूर्त

  1. गृहस्थ लोगों के लिए देव उठनी एकादशी का मुहूर्त सुबह 07:56 ए एम से लेकर 09:19 ए एम तक है. इस समय में भगवान विष्णु की पूजा कर लें. उस दिन रवि योग 06:33 ए एम से 06:20 पी एम तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त 04:50 ए एम से 05:41 ए एम तक और अभिजीत मुहूर्त 11:42 ए एम से 12:27 पी एम तक है. ध्रुव योग प्रात:काल से लेकर 2 नवंबर को 02:10 ए एम तक है, वहीं शतभिषा नक्षत्र 06:20 पी एम तक है.
  2. वैष्णव लोगों के लिए देव उठनी एकादशी का मुहूर्त सुबह 07:56 ए एम से लेकर दोपहर 12:04 पी एम तक है. इस समय में आप विष्णु पूजा करें. उस दिन त्रिपुष्कर योग 07:31 ए एम से 05:03 पी एम तक है और सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 05:03 पी एम से लेकर 3 नवंबर को 06:34 ए एम तक है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:50 ए एम से 05:42 ए एम तक और अभिजीत मुहूर्त 11:42 ए एम से 12:26 पी एम तक है.

चोर पंचक में देव उठनी एकादशी

इस बार देव उठनी एकादशी पर चोर पंचक है. इसमें सामान चोरी होने का डर रहता है. देव उठनी एकादशी पर 1 नवंबर और 2 नवंबर दोनों दिन पूरे समय चोर पंचक रहेगा. एकादशी पर 1 नवंबर को भद्रा रात में 08:27 पी एम से लेकर अगले दिन सुबह 06:34 ए एम तक है. वहीं 2 नवंबर को भद्रा सुबह 06:34 ए एम से 07:31 ए एम तक है. इसका वास धरती पर है, इसमें कोई शुभ कार्य न करें.

देव उठनी एकादशी पारण समय

  1. गृहस्थ लोग देव उठनी एकादशी व्रत का पारण 2 नवंबर को दोपहर में 01:11 पी एम से 03:23 पी एम के बीच कर सकते हैं.
  2. वैष्णव लोग देव उठनी एकादशी व्रत का पारण 3 नवंबर सोमवार को सुबह 06:34 ए एम से 08:46 ए एम के बीच कर सकते हैं.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

देव उठनी एकादशी दो दिन, 1 और 2 नवंबर, कब रखें व्रत? जानें तारीख, मुहूर्त, पारण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dev-uthani-ekadashi-kab-hai-2025-date-1-and-2-november-muhurat-chor-panchak-parana-time-ws-e-9789912.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img