Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

Gud Saunth Laddu: सर्दी-खांसी का काल हैं गुड़-सौंठ के ये लड्डू, दादी-नानी का ठंड का खास नुस्खा, कभी नहीं होता फेल!


Last Updated:

Gud Saunth Laddu For Winters: चाहे कितनी भी नयी रेसिपी आएं-जाएं पर दादी-नानी के जमाने के गुड़-सौंठ के लड्डू की जगह कोई नहीं ले सकता. ये ठंड में खासतौर पर खाए जाते हैं जो शरीर को गर्म रखते हैं. इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और सर्दी-खांसी से बचाते हैं.

food

सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और ताकत देने के लिए पारंपरिक भारतीय रेसिपी सबसे भरोसेमंद मानी जाती है. इन्हीं में से एक है गुड़-सौंठ के लड्डू, जो न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं बल्कि सर्दी, खांसी और बदन दर्द से भी राहत देते हैं. यह लड्डू दादी-नानी के नुस्खों में शामिल हैं और इन्हें घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन्हें बनाने की आसान विधि.

food

गुड़-सौंठ के लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए – 250 ग्राम गुड़, 200 ग्राम आटा (गेहूं का), 100 ग्राम देसी घी, 2 बड़े चम्मच सौंठ (सूखी अदरक का पाउडर), 2 बड़े चम्मच कटा हुआ गुड़ या पिसा हुआ गुड़, 1 बड़ा चम्मच अजवाइन, 2 बड़े चम्मच तिल, थोड़े से काजू, बादाम और इलायची पाउडर स्वाद के अनुसार. ये सभी चीजें सर्दी में शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं.

food

सबसे पहले कढ़ाही में घी गर्म करें और उसमें आटा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब आटे से खुशबू आने लगे और हल्का सुनहरा रंग आ जाए, तब गैस बंद कर दें. अब इसमें सौंठ पाउडर, अजवाइन और तिल डालकर अच्छे से मिला लें. यह मिश्रण आपके लड्डू को स्वाद और औषधीय गुण दोनों देता है.

घर

अब एक अलग पैन में थोड़े से घी के साथ गुड़ डालें और धीमी आंच पर पिघलाएं. ध्यान रखें कि गुड़ को तेज आंच पर न पकाएं, वरना वह कड़ा हो जाएगा. जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए और झाग उठने लगे, तब गैस बंद करें. इस पिघले हुए गुड़ को धीरे-धीरे आटे वाले मिश्रण में डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाएं.

food

मिश्रण थोड़ा ठंडा होने पर उसमें कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर डालें. अब हाथों से छोटे-छोटे गोल लड्डू बना लें. अगर मिश्रण सूखा लगे तो थोड़ा घी और मिला सकते हैं. तैयार लड्डुओं को किसी प्लेट या ट्रे में रखकर पूरी तरह ठंडा होने दें. रोज एक या दो लड्डू दूध के साथ खाएं. इसे बच्चे-बड़े कोई भी खा सकता है. इससे पूरी सर्दी ठंड नहीं लगेगी और इम्यूनिटी भी मजबूत होगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी-खांसी का काल हैं गुड़-सौंठ के ये लड्डू, दादी-नानी का ठंड का खास नुस्खा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-gud-saunth-laddu-recipe-winter-special-immunity-booster-no-cough-cold-local18-ws-l-9790865.html

Hot this week

Topics

छठ पर्व पर अपनाएं ये उपाय, होगी हर इच्छा पूरी..

छठ पूजा न सिर्फ व्रतियों के लिए, बल्कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img