Last Updated:
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच एटीवियो ने इंडियन वियरेबल एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया, जो विदेशी कंपनियों से सस्ता और बेहतर है, IIT कानपुर से प्रमाणित भी है.
दिल्ली: इस वक्त दिल्ली एनसीआर में हवा में बड़े प्रदूषण की वजह से लोगों की क्या हालत हो रही है यह बात अब देश में किसी से भी ढकी छुपी नहीं है. दिल्ली एनसीआर का पॉल्यूशन लेवल कभी 400 के पार होता है तो कभी किसी इलाके में 500 के पार हो जाता है. ऐसे में जहां कहीं बीमार लोगों को अब और ज्यादा दिक्कतें होनी शुरू हो गई है. जो स्वस्थ लोग हैं उन्हें भी अब कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
विदेशी कंपनियों से है बेहतर
इस कंपनी के कॉल फाउंडर है अनमय ने बताया कि यह वियरेबल एयर प्यूरीफायर विदेश की कई कंपनियों से बेहतर भी है और सस्ता भी है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका की जितनी भी कंपनियां जो इस वक्त वियरेबल एयर प्यूरीफायर बना रही है वह भारत के वातावरण में काम नहीं कर सकता, क्योंकि भारत में अमेरिका से हटकर मौसम होता है इसलिए यहां पर यहां का टेस्ट किया हुआ वियरेबल एयर प्यूरीफायर ही चल सकता है. इनका यह भी दांवा है कि उनके वेरिएबल एयर प्यूरीफायर में इतना दम है कि वह अगर आप बाहर के वातावरण में डालकर जाएंगे तो वह 40% से 50% प्रदूषण के कानों को आपके शरीर में जाने से रोकेगा.
हालांकि, इसके बाद इनका यह भी कहना था कि यह सब कहीं और चीजों पर भी निर्भर करता है जैसे बाहर का मौसम कैसा है, हवा कैसी है और नमी कितनी है. उन्होंने आगे बताया कि आईआईटी कानपुर से उन्होंने अपने इस वेरिएबल एयर प्यूरीफायर का टेस्ट भी करवाया है जहां से उन्हें यह प्रमाण मिला है कि यह वेरिएबल एयर प्यूरीफायर बंद जगहों पर तो ज्यादा कारीगर हैं और वहां पर यह 90% वायु प्रदूषण को आपके शरीर में जाने से रोकता है.
कहां-कहां पर और कितने में है उपलब्ध
अनमय का आगे यह भी कहना था कि जिस तरह से उनकी कंपनी का वियरेबल एयर प्यूरीफायर इंडियन एनवायरमेंट में काम कर रहा है उस तरह से कोई भी विदेशी वियरेबल एयर प्यूरीफायर काम नहीं कर रहा है और वह इस वक्त देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो इस तरह के वियरेबल एयर प्यूरीफायर बना रही हैं. उनके वियरेबल एयर प्यूरीफायर विदेशी वियरेबल एयर प्यूरीफायर के मुकाबले काफी सस्ते भी हैं. जहां विदेशी वियरेबल एयर प्यूरीफायर 35000 हजार रुपए के आसपास से शुरू होते हैं. वहीं उनके यह वियरेबल एयर प्यूरीफायर करीब 3000 हजार से 3500 हजार की रेंज में हैं.

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-atovio-launches-affordable-wearable-air-purifier-in-delhi-ncr-local18-ws-l-9791721.html







