Thursday, October 30, 2025
26 C
Surat

Akshaya Navami 2025 Katha story of amla Navami | Akshaya Navami Katha In Hindi | why to eat food under amla tree | अक्षय नवमी की कथा | आंवला नवमी की कथा | अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने के फायदे


Akshaya Navami 2025 Katha: अक्षय नवमी 31 अक्टूबर शुक्रवार को रवि योग में है. इस दिन पूरे समय रवि योग है. अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं और आंवले का दान करते हैं, इस वजह से इसे आंवला नवमी भी कहते हैं. अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करने का भी विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदें गिरती हैं, इस वजह से उसके नीचे बैठकर भोजन करते हैं, जिससे स्वास्थ्य लाभ होता है. अक्षय नवमी पर पूजा और आंवले के दान से अक्षय पुण्य मिलता है. यदि आप भी अक्षय नवमी पर व्रत और पूजा करने वाले हैं तो आपको अक्षय नवमी की कथा जरुर सुननी चाहिए.
अक्षय नवमी का उल्लेख पद्म पुराण में मिलता है, जिसके अनुसार, भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को बताया गया है कि आंवले के वृक्ष में जगत के पालनहार श्री हरि का वास है. वहीं, इस दिन विधि-विधान से पूजन करने से गोदान के समान पुण्य प्राप्त होता है.

अक्षय नवमी कथा (Akshaya Navami Katha)

अक्षय नवमी की कथा के अनुसार, एक राजा रोजाना नियम के अनुसार सवा मन आंवले का दान किया करता था, उसके बाद ही भोजन करता था. यही वजह थी कि उसका नाम आंवलया राजा पड़ गया. राजा के दान करने से राज्य में खजाने की भरमार बनी रहती थी. राजा को ऐसा करता देख उनके पुत्र और बहू को चिंता होने लगी और वे सोचते थे कि पिताजी रोज इतने आंवले दान करेंगे, तो एक दिन सारा खजाना ही खाली हो जाएगा.

इसके बाद बेटे ने सोचा कि पिताजी से इस सिलसिले में बात की जाए, जिसके बाद उसने जाकर राजा से कहा, “पिताजी, अब यह दान बंद कर दीजिए. इससे हमारा धन नष्ट हो रहा है.”

राजा को बेटे की बात सुनकर बहुत दुख हुआ. वह रानी सहित महल छोड़कर जंगल चले गए. जंगल में वे आंवला दान नहीं कर पाए. अपने प्रण के कारण उन्होंने सात दिन तक कुछ नहीं खाया. भूख-प्यास से वे कमजोर हो गए. इसके बाद सातवें दिन स्वयं श्री हरि ने चमत्कार से जंगल में विशाल महल, राज्य, बाग-बगीचे और ढेर सारे आंवले के पेड़ उत्पन्न कर दिए.

सुबह राजा-रानी उठे तो हैरान रह गए. राजा ने रानी से कहा, “देखो रानी, सत्य कभी नहीं छोड़ना चाहिए.” दोनों ने नहा-धोकर आंवले दान किए और भोजन किया. अब वे जंगल के नए राज्य में खुशी से रहने लगे. वहीं, राजधानी में बहू-बेटे ने आंवला देवता और माता-पिता को अपमानित किया था, जिसके बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए. दुश्मनों ने राज्य छीन लिया. वे दाने-दाने को मोहताज हो गए.

काम की तलाश में वे पिता के नए राज्य में पहुंचे, जहां पर बहू-बेटे के हालात इतने खराब थे कि न ही राजा ने उन्हें पहचान सके न उनके बच्चे अपने माता-पिता को. लेकिन दोनों की खराब हालत देखते हुए राजा ने महल में काम करने के लिए रख लिया.

एक दिन बहू सास के बाल गूंथ रही थी. अचानक उसने सास की पीठ पर एक मस्सा देखा. उसे याद आया कि उसकी सास के पास भी ऐसा ही मस्सा था. बहू सोचने लगी, “हमने धन बचाने के चक्कर में उन्हें दान करने से रोका और आज वे कहां होंगे?” रोते-रोते उसके आंसू सास की पीठ पर गिरने लगे.

रानी ने पलटकर पूछा, “बेटी, तुम क्यों रो रही हो?” बहू ने सारा हाल बताया. रानी ने उसे पहचान लिया. राजा-रानी ने अपना हाल सुनाया और समझाया, “दान से धन कम नहीं होता, बल्कि बढ़ता है.” बेटे-बहू को पश्चाताप हुआ. वे सब मिलकर सुख से रहने लगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Hot this week

Topics

Shiva idol vastu direction। घर में शिवलिंग किस दिशा में रखें

Shiva Idol Vastu Direction: भगवान शिव यानी भोलेनाथ,...

Delhi NCR AQI in car 40 percent worse than outside Anmay reveals

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img