पलामू: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला संकेत लेकर आया है. वृद्धि और विस्तार के लिए सकारात्मक तत्व मौजूद हैं, लेकिन जल्दबाजी या अनियोजित निर्णयों से बचना आवश्यक है. सुबह-दोपहर का समय बेहतर रहेगा. मुख्य कार्य, शिक्षा-परीक्षा, संवाद आदि को दोपहर के बाद पूरा करना लाभदायक रहेगा. शाम-रात में विश्राम और पुनर्मूल्यांकन के लिए समय निकालना अच्छा होगा. संतुलन, संयम और स्पष्टता आज के मंत्र होंगे.
प्रत्येक दिन तिथि, नक्षत्र और चंद्रमा की स्थिति का प्रभाव अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ता है. आज चंद्रमा मकर राशि में रहेगा तथा तिथि शुक्ल पक्ष नवमी है. सिंह राशि के जातकों को आज मिला-जुला फल प्राप्त होगा. पलामू के ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण ने बताया कि आज राहुकाल का भी असर पड़ेगा.
विद्यार्थियों के लिए लाभदायक दिन
आज शिक्षार्थियों के लिए माध्यमिक प्रयासों में गति आ सकती है. सुबह राहुकाल और यमगण्डम के समय ध्यान भटक सकता है, इसलिए पढ़ाई का समय अच्छी तरह चुनें. नई जानकारी ग्रहण करने और पुनरावलोकन के लिए शाम का समय अनुकूल रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रणनीति सुधारने और पुराने सिलेबस को दोहराने के लिए आज का दिन उपयुक्त है.
सिंह राशि वालों का जानें स्वास्थ्य
आज चंद्रमा पहले क्वार्टर/वृद्धिमान चरण में है, लगभग 60% रोशन अवस्था में. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय सक्रिय रहने का है. हल्के व्यायाम, योग या ताजी हवा में टहलना लाभदायक रहेगा. शाम-रात में चंद्रमा का परिवर्तन होने से थकान या नींद में उतार-चढ़ाव संभव है. सुबह छोटे-छोटे विराम लेकर काम करें और पाचन सही रखें. मानसिक तनाव कम रखने से बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा.
करियर में राहुकाल का प्रभाव
आज कार्यस्थल पर आपकी योजनाएं गति ले सकती हैं क्योंकि नवमी तिथि और चंद्रमा की वृद्धि दर्शाती है कि पिछली मेहनत का फल मिलना शुरू होगा. राहुकाल (लगभग 13:20-15:00) में उत्पादकता धीमी हो सकती है. सहयोगियों के साथ संवाद पर विशेष ध्यान दें, गलतफहमी से टकराव संभव है. शाम के बाद नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी लेना उपयुक्त रहेगा. करियर में बदलाव या नई पहल के लिए मध्य-दोपहर का समय सकारात्मक होगा.
सिंह राशि वालों का बिजनेस में मुनाफा
आज वित्तीय मामलों में गति आ सकती है: अधूरे वादे पूरे हो सकते हैं या आय में हल्की वृद्धि हो सकती है. निवेश और खर्च के मामलों में सतर्क रहने की सलाह है. जोखिम भरे निर्णय सही नहीं होंगे. चंद्रमा की स्थिति सुझाव देती है कि अचानक निर्णय की बजाय विश्लेषण और सूचना-संग्रह करें. अपेक्षित खर्चों को पहले से देखें. साझेदारी में धन लेन-देन हो सकते हैं, लेकिन पहले पक्ष की विश्वसनीयता जांचें.
सिंह राशि वालों की लव लाइफ रहेगी रोमांटिक
युगल संबंधों में आज मधुरता का संयोग है, क्योंकि चंद्रमा वृद्धि की ओर है, जो भावनात्मक समझ बढ़ाने में मददगार है. संवाद खुला रखें और एक-दूसरे की भावनाओं को समय दें. नई शुरुआत के लिए पर्याप्त समय लें. प्रेम प्रस्ताव देने वालों के लिए प्रेम-माहौल अनुकूल रहेगा, पर निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. अकेलापन महसूस कर रहे हैं, तो संवाद करना लाभदायक रहेगा. साथी को समझने में संयम और ईमानदारी दिखाएं, इससे संबंधों में स्थिरता आएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-30-october-today-leo-horoscope-in-hindi-love-life-romantic-career-good-news-local18-ws-kl-9793234.html







