Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

पैरों में दर्द, सूजन और लाल होना किस बीमारी का संकेत? 90% लोग कर जाते हैं लापरवाही, डॉक्टर से समझिए सच्चाई


Last Updated:

Foot Sign Health Chart: पैरों में सूजन, दर्द, लालिमा विटामिन की कमी, थायरॉइड, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस या पेरिफरल आर्टरीज जैसी गंभीर बीमारी के संकेत हैं, डॉ. भुवना आहुजा ने Bharat.one को बताया.

पैरों में दर्द, सूजन और लाल होना किस बीमारी का संकेत? डॉक्टर से समझिए सच्चाईजानिए, पैरों में दर्द, सूजन और लाल होना किस बीमारी का संकेत? (AI)

Foot Sign Health Chart: पैर शरीर के जरूरी अंगों में से एक हैं. क्योंकि, यही तो हैं जिनपर हमारा शरीर टिका है. ये न केवल शारीरिक संतुलन और मुद्रा को बनाए रखते हैं, बल्कि पूरे शरीर को सहारा भी देते हैं. ये गतिशीलता प्रदान करते हैं और झटकों को अवशोषित करते हैं. इसलिए इनकी देखरेख हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए. पैरों से जुड़ी परेशानियां होने से पहले हमें कुछ संकेत मिलते हैं. जैसे पैरों में सूजन, लाल पड़ना, दर्द जैसी शिकायत आदि. अगर समय रहते इन पर ध्यान दिया जाए तो परेशानी को दूर किया जा सकता है. अब सवाल है कि आखिर पैरों से हमें क्या संकेत मिलते हैं? पैरों में सूजन और दर्द का मतलब क्या है? पैर लाल होने के संकेत क्या हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं एलएनजेपी हॉस्पिटल दिल्ली की पेन कंसलटेंट डॉ. भुवना आहुजा-

पैरों से मिलने वाले बीमारी के संकेत

डॉ. भुवना आहुजा का कहना है कि पैरों पर कुछ संकेत गंभीर बीमारी का भी संकेत देते हैं. अगर इन संकेतों को हम समझ कर इलाज कराना शुरू कर दें तो आगे होने वाली बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है. हालांकि, कई लोग इन संकेतों को अनदेखा करते हैं. ऐसे ही हमारे पैर हमें कई तरह के संकेत देते हैं, जिन्हें स्वास्थ्य के लिहाज से समझना चाहिए.

किस विटामिन की कमी से पैरों की परेशानी

डॉक्टर के मुताबिक, पैरों से मिलने वाले ये संकेत विटामिन की कमी से लेकर बीमारी तक का संकेत देते हैं. इस विटामिन की कमी होने से टखने में सूजन होना और चलने-फिरने में तकलीफ जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं. इसके अलावा शरीर में पानी जमा होना या थायरॉइड का भी संकेत हो सकता है.

पिंडलियों में क्यों हो जाता है दर्द

एक्सपर्ट की मानें तो, वैसे तो पैरों में दर्द किसी भी वजह से ठीक नहीं है. लेकिन, पिंडलियों में दर्द होना साधारण नहीं है. कई बार ये विटामिन डी की कमी या थकावट की वजह से हो सकता है, लेकिन अगर लंबे समय से समस्या बनी है, तो ये क्लॉडिकेशन या पेरिफरल आर्टरीज का संकेत हो सकती है. बता दें कि, इसमें पैरों में मौजूद धमनियों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और दर्द होने लगता है. हाथ-पैरों का अधिक समय तक ठंडा रहना भी अहम बीमारी का संकेत माना जा सकता है. ऐसा कई बार हाथ-पैर ब्लड प्रेशर के कम होने की वजह से भी हो सकता है.

पैरों में जलन और लाल पड़ने की समस्या

डॉक्टर के मुताबिक, अगर पैर अपने आप ही गर्म हो रहे हैं और इसके साथ ही लाल पड़ रहे हैं तो इस बात को गंभीरता से लें. इसे अनदेखा ना करें, ये डीप वेन थ्रॉम्बोसिस हो सकता है. इसके कारण पैर लाल होने लगते हैं और पैरों में आग या जलन जैसा महसूस होता है. ऐसी स्थिति होने पर एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पैरों में दर्द, सूजन और लाल होना किस बीमारी का संकेत? डॉक्टर से समझिए सच्चाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-leg-symptoms-may-reveal-serious-illness-do-not-ignore-swelling-or-pain-know-truth-as-per-doctor-ws-kln-9794969.html

Hot this week

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...

Topics

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img