Last Updated:
Shukra Gochar 2025: शुक्र ग्रह का स्वराशि तुला में प्रवेश कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत ला रहा है, जिस कारण इन राशियों का भाग्य पूरी तरह बदल जाएगा. आइए जानते है कौनसी राशि के किस्मत बदलने वाली है.
Ujjain News: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. सुख-संपदा के कारक ग्रह शुक्र 2 नवंबर को अपनी ही स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं, इसलिए यहां उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी.
तीन राशियों को होगा लाभ…
वृषभ – वृषभ राशि के स्वामी स्वयं शुक्र ग्रह हैं, इसलिए यह गोचर आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा. इस राशि वालो को इस गोचर की वजह से धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. सूर्य की कृपा से रोग दोष खत्म होंगे. संतान इच्छुक दंपति को कोई खुशखबरी मिल सकती है. राहु-केतु की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
तुला – तुला राशि के स्वामी भी शुक्र ग्रह ही हैं, और यह गोचर आपकी राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है. इस कारण, मालव्य राजयोग का सबसे अधिक और सकारात्मक प्रभाव आप पर ही पड़ेगा. करियर और व्यवसाय से जुड़ी कई खुशखबरी लेकर आ रहा है. आपकी किस्मत साथ देगी और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा, उन्हें समय पर ऑर्डर और मुनाफा दोनों मिलेगा.
धनु – इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर सोई हुई किस्मत चमकाएगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा. धन की तंगी दूर होगी. परिजनों का सपोर्ट मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें







