Last Updated:
Vastu Plants For Home: हिंदू धर्म के ज्यादातर पर्व प्रकृति को समर्पित होते हैं और इन त्योहार में पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. जैसे आंवला नवमी पर आंवला के वृक्ष की, वट सावित्री पूजा में बरगद के पेड़ की पूजा आदि शामिल हैं. अगर आप कुछ खास पौधों को घर पर लगाते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

दुनिया में पेड़-पौधे ना केवल प्रकृति के संतुलन में, बल्कि हमारे धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारी हिंदू संस्कृति में, कई पेड़-पौधों को देवी-देवता और सुख-समृद्धि के प्रतीक के रूप में पूजा जाती है. हिंदू धर्म में कई ऐसे त्योहार हैं, जिसमें केवल पेड़-पौधे की पूजा होती है, जैसे आंवला नवमी पर आंवला के वृक्ष की, वट सावित्री पूजा में बरगद के पेड़ की पूजा, अमावस्या पर पीपल के पेड़ की पूजा आदि हैं. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, पेड़-पौधों की पूजा करने के अलावा अगर आप घर में कुछ खास पौधे लगाते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा से घर में अपार धन-संपत्ति और सौभाग्य का आगमन होता है. आइए जानते हैं घर में कौन से पेड़ पौधे लगाना ज्यादा शुभ माना गया है.

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है. माना जाता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का भी वास होता है. तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और बिना तुलसी के भगवान भोग भी स्वीकार नहीं करते. घर में तुलसी के पौधे की पूजा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और आर्थिक मजबूती दोगुनी हो जाती है. वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे को घर के आंगन या पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है और सभी तरह के वास्तु दोष भी दूर होते हैं.

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, माना जाता है कि अगर आप मनी प्लांट के पौधे को अपने घर में लगाते हैं, तो यह आपके लिए धन और सौभाग्य लेकर आता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है और शुक्र ग्रह धन व वैभवशाली जीवन के कारक ग्रह हैं. इसलिए, अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से उस घर में धन, समृद्धि और खुशियां हमेशा बनी रहती हैं. इस पौधे को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है.

आंवले का पेड़ घर में कम ही उगता है, फिर भी इसका घर पर होना बहुत शुभ पौधा माना जाता है. माना जाता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु और लक्ष्मी का वास होता है इसलिए घर में आंवले का पेड़ लगाने और नवमी के दिन विशेष रूप से उसकी पूजा करने से देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे अपार शुभ फल और धन की प्राप्ति भी होती है. इस पौधे को घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन पौधों को घर के मेन गेट के पास या उस कमरे के पास रखने से जहां वित्तीय लेन-देन होता है, सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इन पौधों को किसी भी कटे या सूखे पत्ते को हटाकर बहुत सुरक्षित रखना चाहिए. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र कहते हैं कि इन पौधों की नियमित देखभाल करने से देवी लक्ष्मी की निरंतर कृपा बनी रहती है और घर में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या नहीं आती.







