Thursday, October 30, 2025
24 C
Surat

आराम बन रहा हराम… 1, 2 या 3 नहीं, इन गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती ये गलत आदत, जानिए आयुर्वेदिक समाधान


Last Updated:

ऑफिस या घर में लगातार बैठने से कमर दर्द, मोटापा, ब्लड शुगर, हार्ट रिस्क, पाचन तंत्र की समस्या और गर्दन दर्द बढ़ता है. बचाव के लिए योग, मालिश और एक्टिविटी जरूरी है.

ख़बरें फटाफट

1, 2 या 3 नहीं, इन गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती ये गलत आदत, ऐसे करें बचावआपकी ये आदत बन सकती है बीमारियों की जड़, जानिए आयुर्वेदिक समाधान. (AI)

हम दिन का ज्यादातर वक्त बैठे-बैठे गुजार देते हैं, फिर चाहे ऑफिस हो या घर. ऑफिस में लैपटॉप के सामने, गाड़ी चलाते हुए या घर पर फिर टीवी देखते हुए हम बैठे ही रहते हैं. ये बात आपको भले ही आम लगे, लेकिन धीरे-धीरे आपकी यही आदत कई बीमारियों की जड़ बन जाती है. आयुर्वेद में कहा गया है कि जरूरत से ज्यादा बैठना, सोना या आलस्य शरीर के लिए हानिकारक है. लगातार बैठने से वात दोष बढ़ता है, जिससे शरीर का रक्त प्रवाह, पाचन शक्ति और मानसिक ऊर्जा सब पर असर पड़ता है. अब सवाल है कि आखिर लगातार बैठने से किन बीमारियों का जोखिम? लगातार बैठना नुकसानदायक क्यों? कैसे करें इससे बचाव? जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी-

लगातार बैठना के नुकसान और बचाव

कमर दर्द: सबसे पहले, कमर दर्द और रीढ़ की कमजोरी की समस्या. घंटों एक ही जगह बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव बढ़ता है और कमर दर्द आम हो जाता है. इससे बचने के लिए हर 30-40 मिनट में उठें और 2 मिनट चलें. साथ ही रोजाना भुजंगासन या शशांकासन करें. इसके अलावा, तिल के तेल से रोजाना पीठ और गर्दन पर हल्की मालिश भी फायदेमंद रहती है.

मोटापा: दूसरी बड़ी समस्या है मोटापा और मेटाबॉलिज्म की गड़बड़ी. लंबे समय तक बैठने से शरीर की पाचन अग्नि कमजोर पड़ जाती है, जिससे खाना ठीक से नहीं पचता और चर्बी जमा होने लगती है. सुबह खाली पेट नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी लें और भोजन करने के बाद कम से कम 100 कदम जरूर चलें.

ब्लड शुगर-हार्ट रिस्क: तीसरी परेशानी है ब्लड शुगर और हार्ट रिस्क का बढ़ना. बैठने से ब्लड में ग्लूकोज का उपयोग नहीं हो पाता और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है. इससे डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हर घंटे में एक बार स्ट्रेचिंग करें और अपने खाने में लौकी, मेथी दाना और दालचीनी जैसी चीजें शामिल करें.

पाचन तंत्र को नुकसान: लगातार बैठने का असर पाचन तंत्र पर भी पड़ता है. गैस, कब्ज और पेट फूलना बहुत आम हो जाता है. ऐसे में भोजन के बाद त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर पीना फायदेमंद होता है.

गर्दन-कंधे का दर्द: गर्दन और कंधे का दर्द (सर्वाइकल पेन) भी इसका नतीजा है. लगातार मोबाइल या कंप्यूटर पर झुककर बैठने से गर्दन की नसों पर दबाव पड़ सकता है. इसे ठीक करने के लिए हल्की स्ट्रेचिंग और तिल के तेल से ग्रीवा मालिश करें.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

1, 2 या 3 नहीं, इन गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती ये गलत आदत, ऐसे करें बचाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurveda-reveals-harms-of-sitting-continuously-know-5-amazing-prevention-tips-in-hindi-ws-kln-9796086.html

Hot this week

Topics

देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह और शुभ कार्यों की शुरुआत.

देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img