China gym offers: मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों में मोटापे की समस्या को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि, इसका असर कंपनियों के कामकाज पर भी पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अकसर अनोखे ऑफर देती रही हैं. हालांकि, ऐसे अवसर देने वालों में चीन सबसे आगे रहा है. पिछले दिनों एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वजन घटाने के लिए प्रोत्साहित हेतु 10 लाख युआन (1,23,43,643 रुपये) का बोनस देकर नई मिसाल कायम की थी.
इसी क्रम में शेडॉन्ग प्रांत के बिनझोउ स्थित एक जिम ने ऐसा ऑफर दिया, कि जिसने भी यह खबर सुनी सन्न रह गया. दुनियाभर में यह खबर आग की तरह फैल गई. अब सवाल है कि आखिर क्या है चीन के जिम का वजन घटाने का अनोखा ऑफर? कितना वजन घटाने पर मिलेगा पुरस्कार? कितने लोगों को मिलेगी एंट्री? आइए जानते हैं इस बारे में-
क्या है चीनी जिम का वजन घटाने का ऑफर?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेडॉन्ग प्रांत के बिनझोउ स्थित एक जिम ने 23 अक्टूबर को घोषणा की है कि वह 3 महीने के अंदर 50 किलो वजन कम करने वाले को एक पोर्शे कार इनाम में देगा. जैसे ही यह ऑफर दिया गया, वैसे ही यह खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई.

जिम ने क्यों किया ऐसा ऑफर?
शेडॉन्ग प्रांत के बिनझोउ स्थित जिस जिम ने यह अनोखा ऑफर दिया है, उसका उद्देश्य लोगों में वजन घटवाने का नया तरीका है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिम ने ऐसा ऐलान किया है. बता दें कि, उत्तरी चीन के एक फिटनेस सेंटर ने लोगों को वजन कम करने की चुनौती शुरू की है, जिसमें इनाम के तौर पर एक लक्जरी कार देने का वादा किया गया है.
ईनाम में मिलेगी 1.36 करोड़ की कार
रिपोर्ट के मुताबिक जिम के पोस्टर से पता चला है कि विजेता को इनाम में जिस कार को देने का वादा किया गया है, चीन में उसकी कीमत लगभग 1.1 मिलियन युआन यानी लगभग 1.36 करोड़ रुपये है.
इतने लोग प्रतियोगिता में ले सकेंगे भाग
वांग नाम के एक फिटनेस कोच ने स्थानीय आउटलेट से पुष्टि की कि यह प्रतियोगिता असली है. वांग ने बताया, “यह चुनौती असली है और शुरू हो चुकी है और 30 प्रतिभागियों तक पहुंचने के बाद पंजीकरण बंद हो जाएगा. अब तक लगभग सात-आठ लोगों ने पंजीकरण कराया है.
प्रतिभागियों के रहने की वहीं होगी व्यवस्था
प्रतिभागी तीन महीने के कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता वाले कमरों में रहेंगे. वांग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पेश की जा रही पोर्शे नई नहीं है. उन्होंने कहा, कार जिम मालिक की है और 2020 मॉडल की पुरानी कार है जिसे वह कई सालों से चला रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-china-gym-offers-lose-weight-in-3-months-and-get-a-reward-of-rs-1crore-36-lac-porsche-car-ws-kln-9796471.html







