Friday, October 31, 2025
24 C
Surat

गुरुवार को लगा दें ये चमत्कारी पौधा… घर से भाग जाएंगे आपदा और तनाव! मच्छर भी हो जाएंगे छूमंतर


Last Updated:

Benefits Of Planting Tulsi Plant : हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसे घर की समृद्धि और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां माता लक्ष्मी का वास रहता है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. गुरुवार के दिन तुलसी लगाने से शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं.

अयोध्या : हिंदू धर्म में कुछ ऐसे पौधे और फूल होते हैं जो सनातन धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जिनका पूजा पाठ भी प्रतिदिन किया जाता है. इसी में से तुलसी का पौधा भी होता है .तुलसी के पत्ते को न सिर्फ पूजा पाठ में शामिल किया जाता है. बल्कि इसके पौधे को पूजा भी जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तुलसी में माता लक्ष्मी का वास भी होता है. ऐसी स्थिति में जब लोग घर में तुलसी लगाना चाहते हैं तो उनके मन में एक सवाल चलता है कि आखिर कौन सी तुलसी घर में लगाना चाहिए .क्योंकि तुलसी कई प्रकार की होती है. जिसमें से प्रमुख रूप से श्यामा और रामा तुलसी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. तो ऐसी स्थिति में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि घर पर कौन सा तुलसी लगाना शुभ माना जाता है.

दरअसल, घर में जब तुलसी लगाने की बात आती है तो हर कोई कंफ्यूज हो जाता है. आमतौर दो तरह की तुलसी पाई जाती है. जब लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि आखिर किस तुलसी को घर पर लगाना शुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में इस सवाल का जवाब जानने के लिए जो हमने अयोध्या के ज्योतिष से बात की तो उन्होंने कुछ इस तरह बताया.

क्या है दोनों तुलसी में अंतर?
अयोध्या के ज्योतिषी नीरज ने बताया कि तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय है. शाम के समय लोग इसके समक्ष दीपक जलाते हैं और उसकी आराधना करते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, सभी प्रकार की तुलसी पवित्र होती हैं, लेकिन रामा और श्यामा तुलसी का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. उन्होंने बताया कि हरे रंग के पत्तों वाली तुलसी रामा तुलसी कहलाती है, जबकि गहरे बैंगनी या काले रंग के पत्तों वाली तुलसी श्यामा तुलसी होती है. दोनों ही शुभ मानी जाती हैं, हालांकि इनका प्रभाव अलग-अलग होता है.

कब लगाएं तुलसी का पौधा?
रामा तुलसी वाले घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं श्यामा तुलसी वाले घर में हर प्रकार की विपत्ति और तनाव दूर होते हैं, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिषी नीरज ने बताया कि तुलसी का पौधा लगाने का सबसे शुभ दिन गुरुवार होता है. अगर कार्तिक मास में तुलसी लगाई जाए तो इसके कई गुना अधिक फल प्राप्त होते हैं. तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ है बल्कि यह घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और पवित्रता भी बनाए रखता है.

authorimg

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गुरुवार को लगा दें ये चमत्कारी पौधा, घर से भाग जाएंगे आपदा और तनाव! मच्छर भी..

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img