Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

Anda-Aloo Curry: एक बार ऐसे बनाएं अंडा-आलू करी, खाने वाले बार-बार करेंगे डिमांड, भूल नहीं पाएंगे स्वाद – Jharkhand News


Last Updated:

Anda-Aloo Curry Recipe: आपने अंडा-आलू करी बहुत खाई होगी. आज हम आपको इसकी एक बेहद खास रेसिपी बताने जा रहे हैं. खाने वाले इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे और बार-बार डिमांड करेंगे. इसे बनाना भी काफी आसान है, झटपट तैयार हो जाती है.

ख़बरें फटाफट

हजारीबाग: झारखंड की रसोई में आलू-अंडा करी हमेशा से ही लोगों की पसंदीदा डिश रही है. अपने सरल बनाने के तरीके और मसालेदार स्वाद के कारण यह डिश छोटे-बड़े सभी की पसंद है. खासतौर पर ठंड के मौसम में गरमा-गरम करी रोटी या पराठे के साथ खाने में बेहद लाजवाब लगती है. आलू-अंडा करी उबले हुए आलू और अंडे से बनाई जाती है. इसे बनाना बेहद आसान है और समय भी कम लगता है. अंडा को पौष्टिक भी बन जाता है.

रेसिपी साझा करते हुए आदिवासी महिला रवीना कच्छप बताती है कि इसे बनाना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले उबले अंडे को छिलकर तेल में तल लिया जाता है और इसे धीमी आंच पर अच्छे तरीके से तला जाता है ताकि इसका स्वाद हल्का कुरकुरा हो पाए. इसके बाद प्याज, टमाटर, काली मिर्च, जीरा, मिर्च, लहसुन को पीस कर एक पेस्ट बना लिया जाता है.

धीमी आंच पर बनाएं
उन्होंने आगे बताया कि जिसके बाद अंडे तले हुए तेल में ही प्याज टमाटर के इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट तक धीमी आंच में भून जाता है बाद में इसमें कुछ घरेलू मसाले जैसे हल्दी, धनिया पाउडर, कश्मीरी मिर्च, मिर्च पाउडर नमक इत्यादि मिलाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें छिले हुए उबले आलू तोड़कर डाल दिए जाते हैं. और इसे करीब 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच में पकाया जाता है ताकि आलू अच्छे से पक जाए और फिर इसमें पानी मिलाया जाता है.

उन्होंने आगे बताया कि अंत में इसे 5 से 7 मिनट उबालने के लिए छोड़ दिया जाता है धीमी आंच में और अंत में इसके ऊपर हरा धनिया और हरा मिर्च डालकर सजाया जाता है या आलू अंडा करी बेहद स्वादिष्ट होता है जिस कारण से बच्चों और बड़ों दोनों लोगों को या बेहद पसंद आता है सर्दी के मौसम में लोग इसका जमकर स्वाद उठाते हैं.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एक बार ऐसे बनाएं अंडा-आलू करी, खाने वाले बार-बार करेंगे डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-tasty-anda-aloo-curry-at-home-local18-ws-kl-9771046.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img