Friday, October 31, 2025
25 C
Surat

Aaj Ka Kark Rashifal: करियर में नया मोड़, लव लाइफ में उतार-चढ़ाव, जानें आज कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का हाल – Uttarakhand News


Last Updated:

Aaj Ka Kark Rashifal 31 October 2025, Cancer Horoscope Today: आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. सुबह कुछ भावनात्मक और मानसिक चुनौतियां सामने आ सकती हैं, लेकिन दोपहर के बाद ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में बननी शुरू हो जाएगी. आज कैसा रहेगा आपका करियर, लव लाइफ और व्यापार ज्योतिष से जानिए.

Aaj Ka Kark Rashifal 31 October 2025 (आज का कर्क राशिफल): आज 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए भावनात्मक और व्यावहारिक संतुलन साधने का रहेगा. सुबह का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में आने लगेंगी. ग्रहों की स्थिति आज यह संकेत दे रही है कि आप अपने अनुभवों से सीखकर आगे बढ़ेंगे और कई मामलों में अपनी सोच बदलने की कोशिश करेंगे.

उत्तराखंड के नैनीताल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज के दिन कर्क राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए अच्छा रहेगा, लाभ की स्थिति बन रही है. महिलाओं के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीभरा रह सकता है. आज आपकी गृहस्थी जीवन में भी मनमुटाव हो सकता है. आज चंद्रमा मकर राशि में होगा. साथ ही मिथुन, तुला कुंभ में अपैठ की स्थिति बनी हुई है.

आज कर्क राशि वालों का करियर
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. ऑफिस में किसी सहकर्मी या सीनियर के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है, इसलिए शब्दों पर नियंत्रण रखें. व्यापारियों को दोपहर के बाद लाभ के अवसर मिल सकते हैं, कामकाज में स्टेबिलिटी धीरे-धीरे लौटेगी. यदि आप किसी सरकारी प्रोजेक्ट या टेंडर से जुड़े हैं, तो आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं छात्रों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है. दोपहर बाद अध्ययन में मन लगेगा. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आज किसी गुरु या सीनियर से मार्गदर्शन मिल सकता है. कला, लेखन और शोध से जुड़े विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है.

कर्क राशि वालों की आज आर्थिक स्थिति
आज आर्थिक रूप से कर्क राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. अनावश्यक खर्चों से बचें और उधार देने या लेने से परहेज करें. निवेश के लिए आज का दिन ठीक है, घर के रखरखाव या वाहन संबंधी खर्च बढ़ सकते हैं. शाम तक किसी रुके हुए पैसे की प्राप्ति होने की संभावना है. शेयर मार्केट में जोखिम उठाने से बचें.

आज कर्क राशि वालों की लव लाइफ
पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि कर्क राशि वालो की लव लाइफ आज माध्यम रहेगी. आज यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. आज पुरानी बातों को लेकर अपने पार्टनर से ना उलझें. अविवाहित जातकों के लिए आज किसी से मुलाकात के योग बन रहे हैं. गृहस्थ जीवन में पति-पत्नी के बीच सुबह कुछ तनाव रह सकता है. लेकिन शाम होते होते स्थिति सुधार जाएगी. आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का अच्छा सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि वालों के लिए उपाय– आज का दिशा शूल पश्चिम है. आज पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें. आज संतोषी मां की आराधना करें. साथ ही भगवान शिव को पुष्प अर्पित कर उनका अभिषेक करें.
शुभ अंक- 4,8
शुभ रंग- हल्का नीला

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

करियर में नया मोड़, लव लाइफ में उतार-चढ़ाव, जानें आज का कर्क राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-31-october-today-cancer-horoscope-love-career-business-astrology-predictions-local18-9796929.html

Hot this week

Topics

Superfood Mooli ka Achar Recipe health benefits in winter

Last Updated:October 31, 2025, 19:51 ISTHomemade Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img