Friday, October 31, 2025
25 C
Surat

Bharatpur Street Food | Bayana Local Taste | Rajasthani Cuisine | Dum Aloo Tikkad | Desi Food Trends | Traditional Indian Food | Viral Food Story


Last Updated:

Bharatpur Street Food: भरतपुर के बयाना में देसी स्वाद का जादू छाया हुआ है. यहां मिलने वाला दम आलू टिक्कड़ लोगों की पहली पसंद बन गया है. कम कीमत में मिलने वाला यह राजस्थानी जायका हर किसी को लुभा रहा है. स्थानीय लोग से लेकर सैलानी तक, सभी इसके स्वाद के दीवाने हैं.

news 18

भरतपुर जिले के बयाना इलाके में दम आलू टिक्कड़ लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के स्थानीय बाजारों में सुबह से लेकर शाम तक इसकी खुशबू हवा में घुली रहती है. देसी स्वाद के शौकीनों के लिए यह टिक्कड़ अब भरतपुर की पहचान बनती जा रही है. बयाना में आने वाले लोग इस स्वादिष्ट व्यंजन को ज़रूर चखते हैं और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.

news 18

दम आलू टिक्कड़ को बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही खास है. जितना इसका स्वाद सबसे पहले आलू को दम देकर यानी धीमी आंच पर पकाया जाता है. ताकि उनका स्वाद और सुगंध पूरी तरह से सही हो सके इसके बाद बेसन, गेहूं का आटा, दाल, मेथी, अजवाइन और कई देसी मसालों का मिश्रण तैयार किया जाता है.

News 18

इस मिक्स को टिक्कड़ के रूप में आकार दिया जाता है. और फिर इसे देसी तरीके से सेंका या तला जाता है. तैयार टिक्कड़ को जब गरमा-गरम दम आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है. तो इसका स्वाद हर किसी के दिल को छू जाता है. दुकानदारों के अनुसार दम आलू टिक्कड़ की सबसे खास बात इसका देसी स्वाद और पारंपरिक तरीके से पकाना है.

news 18

इसमें न तो किसी तरह के केमिकल मसाले का उपयोग किया जाता है और न ही कोई आधुनिक मशीनरी सब कुछ हाथ से और देसी अंदाज में तैयार किया जाता है. यही वजह है कि इसका स्वाद घर जैसा और पूरी तरह स्वादिष्ट महसूस होता है.दम आलू टिक्कड़ की कीमत भी काफी कम रखी गई है. जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इसका आनंद ले सकता है.

News 18

बाजार में यह 100 रुपए से 150 रुपए प्रति प्लेट तक आसानी से मिल जाती है. इसके साथ मिलने वाली चटनी और रायता इसके स्वाद को और बढ़ा देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बयाना की दम आलू टिक्कड़ अब न सिर्फ भरतपुर जिले में बल्कि आसपास के इलाकों में भी प्रसिद्ध होती जा रही है.

news 18

कई लोग तो खास तौर पर यहां सिर्फ इस स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेने पहुंचते हैं. यह देसी पकवान धीरे-धीरे भरतपुर की अच्छी पहचान बनती जा रही है. बयाना का नाम अब दम आलू टिक्कड़ के स्वाद से जुड़ गया है. जहां लोग दूर-दूर से दम आलू टिकना का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. जिसका राजस्थानी स्वाद काफी अधिक अच्छा होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

राजस्थानी स्वाद का जादू…बयाना में दम आलू टिक्कड़ ने मचाया धमाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bharatpur-street-food-bayana-dum-aloo-tikkad-rajasthani-taste-beats-five-star-hotels-local18-9798433.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img