Saturday, November 1, 2025
25.2 C
Surat

Charo Dham Mandir Lucknow: 130 साल पुराना यूपी का अनोखा मंदिर, जहां चार धाम के साथ स्वर्ग-नरक के कर सकते हैं दर्शन


Last Updated:

Luknow Charodham Temple: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मंदिर है, जहां एक साथ चारों धाम के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर लगभग 130 साल पुराना बताया जा रहा है और इस मंदिर में दर्शन से सभी पाप नष्ट भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के इस अनोखे मंदिर के बारे में…

ख़बरें फटाफट

130 साल पुराना यूपी का अनोखा मंदिर, एक साथ होते हैं स्वर्ग और नर्क के दर्शन!

उत्तर प्रदेश अपने धार्मिक स्थलों के लिए पूरे भारत और दुनियाभर में प्रसिद्ध है. राम नगरी अयोध्या, काशी और मथुरा-वृंदावन जैसे पवित्र स्थान यहां की आस्था की पहचान हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में एक ऐसा प्राचीन और अनोखा मंदिर मौजूद है, जो श्रद्धालुओं को चारों धाम के दर्शन एक ही प्रांगण में कराने का अद्भुत अनुभव देता है. इस मंदिर में दर्शन करने से चारों धामों के देवी-देवताओं के आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मान्यता है कि चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है और हर सुख की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में, जहां दर्शन करने मात्र से चारों धामों के दर्शन का फल मिलता है…

130 साल पुराना मंदिर
जी हां, हम बात कर रहे हैं लखनऊ के चौक में रानी कटरा मोहल्ले में स्थित चारों धाम मंदिर की. यह मंदिर लगभग 130 साल पुराना है और इसे कुंदन लाल एवं बिहारी लाल ने बनवाया था. इस मंदिर में केवल चार धाम (रामेश्वरम, बद्रीनाथ, द्वारकाधीश और जगन्नाथ) ही नहीं बल्कि स्वर्ग-नरक, विष्णुजी के दस अवतार और हनुमानगढ़ी भी स्थित हैं.

चार धाम यात्रा का पुण्य लाभ
मंदिर की स्थापना का मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए चार धाम यात्रा का पुण्य लाभ उपलब्ध कराना था. कहा जाता है कि कुंदन लाल का यह मानना था कि हर व्यक्ति धार्मिक अनुभव का अधिकारी है, लेकिन अक्सर धन के अभाव में लोग चार धाम की यात्रा नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के लिए यह मंदिर बनवाया गया था. श्रद्धालु जब इस मंदिर में आते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे चारों धामों की यात्रा पूरी कर चुके हों.

भक्ति और धार्मिक संस्कृति का संगम
चार धाम मंदिर का वातावरण श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और संतोष प्रदान करता है. मंदिर परिसर की सुंदरीकरण परियोजना और रखरखाव ने इसे और भव्य बना दिया है. पुरानी लखनऊ की संकरी गलियों में स्थित होने के बावजूद यह मंदिर हर साल हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आप धार्मिक यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं और चारों धामों का पुण्य लाभ एक ही स्थान पर पाना चाहते हैं तो यह मंदिर आपके लिए एक अनूठा विकल्प है. इसकी ऐतिहासिकता, भव्यता और आध्यात्मिक महत्व इसे लखनऊ के धार्मिक नक्शे पर एक विशेष स्थान देता है. यहां आने वाले श्रद्धालु न केवल भगवान के दर्शन करते हैं, बल्कि आस्था, भक्ति और धार्मिक संस्कृति के संगम का अनुभव भी प्राप्त करते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

130 साल पुराना यूपी का अनोखा मंदिर, एक साथ होते हैं स्वर्ग और नर्क के दर्शन!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/charo-dham-mandir-lucknow-130-years-old-char-dham-and-swarg-narak-darshan-available-here-ws-kln-9800639.html

Hot this week

आज अक्षय नवमी पर सुनें ये भजन, विष्णु कृपा से मिलेगा अक्षय पुण्य – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=ysoYjnauZX8 Akshay Navami 2025 Bhajan: अक्षय नवमी या आंवला...

Topics

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img