Last Updated:
डायबिटीज की बीमारी दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रही है. करोड़ों लोग इसका शिकार हो चुके हैं. डायबिटीज होने पर लोगों का ब्लड शुगर अनकंट्रोल होने लगता है. शरीर के अंग डैमेज होने लगते हैं. इस बीमारी को इलाज से पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है.

आजकल डायबिटीज बहुत आम बीमारी बन गई है इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए लोग दवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक उपायों की ओर भी बढ़ रहे हैं. हर कोई दवाओं का सेवन करने से पहले घरेलू उपायों को ही आजमाने को प्राथमिकता देता है. डायबिटीज होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी डायबिटीज की समस्या से परेशान है इस पौधे की पत्तियां डायबिटीज की समस्या से छुटकारा दिला सकती है।

इंसुलिन का पौधे को कॉस्टस इग्नियस के नाम से जाना जाता है.यह एक औषधीय पौधा होता है.जो कि मधुमेह के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी पत्तियां अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं को मजबूत करके इंसुलिन उत्पादन में मदद करती हैं और रक्त शर्करा के स्तर को कम करती हैं। इस पौधे की पत्तियों का सेवन रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती है.

इंसुलिन प्लांट की पत्तियां हमारे स्वास्थ्य के लिए और बहुत ही फायदेमंद होती है अगर आप का वजन अधिक हो गया है.वजन अधिक होने के कारण बीमारियां भी तेजी से शरीर में फैलती है. जिस कारण लोग अक्सर बीमार हो जाते हैं। पत्तियों का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

अगर आप डायबिटीज की समस्या से परेशान है तो गांव में आपको आसानी से गुड़मार का पौधा आसानी से मिल जाएगा.गुड़मार ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है. इसमें मौजूद जिम्नेमिक एसिड शरीर में ग्लूकोज के अवशोषण को कम करता है. इससे शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. इसके अलावा, यह इंसुलिन हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है.
गुड़मार का पत्ता चबाकर खाने से मुंह में मिठास के स्वाद भी महसूस नहीं होता, जिससे मीठा खाने की लत भी कम हो जाती है।

डायबिटीज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्टीविया की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं.जिसे शुगर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्राकृतिक स्वीटनर है, जो चीनी से कई गुना मीठा होता है, लेकिन इसमें कैलोरी बिल्कुल नहीं होती है ये शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होताहै.स्टीविया में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ कैल्शियम, जिंक, आयरन, फास्फोरस, कॉपर, मैगनीज आदि जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-3-best-indoor-plants-for-good-health-provide-relief-from-diabetes-local18-9801427.html







