Sunday, November 2, 2025
28 C
Surat

How to remove apple wax: सेब से मोम और केमिकल रंग हटाने के आसान 6 हैक्स


Easy ways to clean apples to remove wax: सेब खाना सेहत के लिए बहुत हेल्दी है. कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर लाल-हरे सेब कई रोगों से आपको दूर रख सकते हैं. कहावत भी आपने सुनी होगी कि हर दिन एक सेब खाने से कभी भी आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, आजकल जिस तरह के सेब मार्केट में मिलने लगे हैं, उसे खाकर तो जरूर ही इंसान बीमार होकर हॉस्पिटल पहुंच जाएगा. आपने देखा होगा कि ढेले या फलों के दुकान में मिलने वाले सेब बहुत ही ज्यादा शाइन करते हैं. लाल-लाल नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चमकते क्यों हैं? क्यों इतने लाल नजर आते हैं? दरअसल, बिक्री करने के लिए विक्रेता, दुकानदार सब सेब पर नकली रंग लगा देते हैं, ताकि सेब लाल और फ्रेश नजर आए. इतना ही नहीं, शाइन लाने के लिए इस पर मोम (Wax) लगा दिया जाता है, ताकि ग्राहर अट्रैक हों और अधिक से अधिक सेब खरीदें. आप ऐसे सेब खाकर बीमार हो सकते हैं. आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है. परेशान ना हों, आप सेब खरीद कर लाएं तो कुछ आसान से हैक्स से घर पर ही चेक कर सकते हैं कि सेब पर मोम लगा है या नहीं.

सेब पर लगे मोम हटाने के आसान हैक्स

– एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें 1 छोटा चम्मच बेकिंड सोडा डालें. इसमें सेब डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे साफ पानी के नीचे हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें. आप देखेंगे कि सारी मोम निकल गए हैं और सेब नेचुरल नजर आने लगा. इससे सेब पर लगे पेस्टिसाइड भी निकल जाएंगे. इससे सेब का क्रंच और स्वाद भी बरकरार रहेगा.

– एक कटोरे में पानी लें. इसमें 1 से 2 चम्मच सिरका डाल दें और 15 मिनट के लिए सेब को डुबाकर रख दें. अब इसे साफ पानी से हल्के हाथों से रगड़ कर धो लें. इससे पेस्टिसाइड, बैक्टीरिया भी निकल जाएंगे.

-एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालें. इसमें सेब डाल दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे अब साफ पानी के नीचे धो लें. नमक मोम को हटाने में कारगर होता है. इससे अन्य बैक्टीरिया, पेस्टिसाइड भी हट जाते हैं.

-एक स्प्रे बॉटल लें. अब इसमें नींबू का रस, पानी और बेकिंग सोडा डाल दें. सब पर इस पानी का छिड़काव करें और थोड़ी देर छोड़ दें. अब इसे साफ पानी से धो लें. सारी गंदगी, मोम, बैक्टीरिया निकल जाएगी.

-आप सेब को गर्म पानी (उबलते हुए पानी में नहीं) में 5 से 10 सेकेंड के लिए डुबाएं और फिर किसी साफ कपड़े से पोछ दें. अब इसे ठंडे पानी से धो लें. गर्मी से मोम पिघल जाएगी और तुरंत ठंडे पानी से धोने पर सेब खाने में खराब या बहुत अधिक मुलायम भी नहीं लगेगा.

-नल के नीचे पानी चलाकर सेब को एक हाथ से पकड़े रहें. एक सॉफ्ट ब्रश से 20-30 सेकेंड के लिए सब पर रगड़ें. इससे गंदगी, बैक्टीरिया, मोम सभी आसानी से निकल जाएंगे. अब आप इन सभी हैक्स को आजमाकर देखें और सेब को खाने लायक बनाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-6-easy-hacks-to-remove-wax-and-color-from-apple-how-to-clean-seb-follow-healthy-eating-tips-in-hindi-ws-ln-9797974.html

Hot this week

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...

Topics

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img