Last Updated:
Jehanabad Top 5 Mithai Shops: जहानाबाद की पुष्करम, महारानी मिठाई, श्री राम होटल, वृंदावन मिठाई और गोपाल स्वीट्स अपनी खास मिठाइयों और स्वाद के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

जहानाबाद में वैसे कई अच्छीृ-अच्छी मिठाई दुकानें हैं, लेकिन यहां की दुकान की मिठाइयों का स्वाद बहुत ही अलग है. इस दुकान का नाम पुष्करम है, जो दक्षिण भारत के राज्यों से मिलता जुलता है. यहां कई प्रकार की मिठाइयां मिल जाएंगी. यह मलहचक मोड़ के पास स्थित है.

जहानाबाद में पुष्करम से पहले से ही महारानी मिठाई दुकान की मिठाइयां लोगों की पहली पसंद रही हैं. यह दुकान स्टेशन के पास है. यहां हर प्रकार की मिठाइयां मिलेंगी. यही वजह है कि शाम में यहां ग्राहकों की लंबी लाइन लग जाती है.

जहानाबाद में शिवशंकर सिनेमा हॉल के पास श्री राम होटल है, जो मिठाई के लिए जिला मुख्यालय में मशहूर है. यह बहुत पूरानी दुकानों में से एक है. यहां ग्राहकों को सही चीज परोसी जाती है. यही कारण है कि कई सालों से श्री राम होटल के नाम लोगों के जेहन पर रहता है.

जहानाबाद में काको मोड़ से पूरब कुछ दूरी पर वृंदावन मिठाई की दुकान है. यह पुरानी दुकानों में से एक है. यहां अलग अलग प्रकार की मिठाइयां मिलती है. यही वजह है कि यहां की मिठाई पर लोगों को विश्वास है.

गोपाल स्वीट्स जहानाबाद में काफी ज्यादा पुरानी मिठाई की दुकान है. यहां अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां मिलती है. यही सब कारण से यहां की दुकान अलग-अलग मिठाई लोगों को परोसती रहती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-jehanabad-top-5-mithai-shops-taste-and-popularity-pushkaram-maharani-sweets-shri-ram-hotel-local18-ws-l-9797867.html







