Saturday, November 1, 2025
29 C
Surat

aaj ka panchang 1 november 2025 shaniwar | dev uthani Ekadashi shubh muhurat ravi yog Bhadra kaal ashubh samay | आज का पंचांग, 1 नवंबर 2025, देवउठनी एकादशी मुहूर्त


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 1 November 2025: आज देवउठनी एकादशी है. इसके साथ ही आज चातुर्मास का समापन है. आज भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आए हैं और सभी देव जागृत हुए हैं. रवि योग में देवउठनी एकादशी की पूजा है. भद्रा रात में लगने वाली है, वहीं चोर पंचक पूरे दिन है. पंचांग अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र, गर करण, ध्रुव योग, पूर्व का दिशाशूल और कुंभ राशि में चंद्रमा है. सुबह 09:11 ए एम से एकादशी लग रही है. गृहस्थ लोगों के लिए देवउठनी एकादशी व्रत आज और वैष्णव लोगों के लिए देवउठनी एकादशी कल रविवार को है. देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास खत्म होते ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाती है. विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे.
देवउठनी एकादशी की पूजा शुभ-उत्तम 07:56 ए एम से 09:19 ए एम में करें. भगवान विष्ष्णु की पूजा फूल, अक्षत्, हल्दी, धूप, दीप, चंदन, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, फल, नैवेद्य आदि से करें. देवउठनी एकादशी की व्रत कथा सुनें और आरती करें. रात में जागरण करें और कल दोपहर में पारण करके व्रत को पूरा करें. आज शनिवार व्रत भी है. शनिदेव की पूजा करने और शनि का दान देने से शनि दोष मिटेगा, साढ़ेसाती और ढैय्या के दुख मिटेंगे. आज आप पूजा के बाद काली उड़द, गुलाब जामुन, काले और नीले वस्त्र, काला कंबल, काले तिल, नीले फूल, लो​हा आदि का दान करें. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 1 नवंबर 2025

  • आज की तिथि- दशमी – 09:11 ए एम तक, फिर एकादशी ति​थि
  • आज का नक्षत्र- शतभिषा – 06:20 पी एम तक, उसके बाद पूर्व भाद्रपद
  • आज का करण- गर – 09:11 ए एम तक, वणिज – 08:27 पी एम तक, फिर विष्टि
  • आज का योग- ध्रुव – 02:10 ए एम, नवम्बर 02 तक, उसके बाद व्याघात
  • आज का पक्ष- शुक्ल
  • आज का दिन- शनिवार
  • चंद्र राशि- कुंभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:33 ए एम
सूर्यास्त- 05:36 पी एम
चन्द्रोदय- 02:49 पी एम
चन्द्रास्त- 02:46 ए एम, नवम्बर 02

आज के मुहूर्त और शुभ योग

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 04:50 ए एम से 05:41 ए एम
  2. रवि योग: 06:33 ए एम से 06:20 पी एम
  3. अमृत काल: 11:17 ए एम से 12:51 पी एम
  4. अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
  5. विजय मुहूर्त: 01:55 पी एम से 02:39 पी एम
  6. निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 02
  7. देवउठनी एकादशी पूजा मुहूर्त: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम तक
  8. देवउठनी एकादशी पारण: 2 नवंबर, दोपहर 01:11 बजे से 03:23 बजे तक

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम
चर-सामान्य: 12:04 पी एम से 01:27 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:27 पी एम से 02:50 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 02:50 पी एम से 04:13 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 05:36 पी एम से 07:13 पी एम
शुभ-उत्तम: 08:50 पी एम से 10:28 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:28 पी एम से 12:05 ए एम, नवम्बर 02
चर-सामान्य: 12:05 ए एम से 01:42 ए एम, नवम्बर 02
लाभ-उन्नति: 04:57 ए एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 02

आज के अशुभ समय

  • गुलिक काल- 06:33 ए एम से 07:56 ए एम
  • राहुकाल- 09:19 ए एम से 10:42 ए एम
  • यमगण्ड- 01:27 पी एम से 02:50 पी एम
  • दुर्मुहूर्त- 06:33 ए एम से 07:17 ए एम, 07:17 ए एम से 08:01 ए एम
  • चोर पंचक- पूरे दिन
  • भद्रा- 08:27 पी एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 02
  • भद्रा वास- धरती पर
  • दिशाशूल- पूर्व

शिववास

सभा में – 09:11 ए एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-1-november-2025-shaniwar-dev-uthani-ekadashi-shubh-muhurat-ravi-yog-bhadra-kaal-ashubh-samay-ws-kl-9799805.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img