Sunday, November 2, 2025
25 C
Surat

Khatu Shyam Ji: जन्मोत्सव पर यूरोपीय फूलों से सजा दरबार, 101 किलो का काटा गया केक, 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर


Last Updated:

Khatu Shyam JI Birthday Celebration: सीकर के खाटूधाम में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से शुरू हुआ. देश-विदेश से आए लाखों भक्तों ने बाबा श्याम को मावे के केक और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया. इस अवसर पर मंदिर को यूरोपीय फूलों से सजाया गया और सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

ख़बरें फटाफट

सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर आज से दो दिवसीय मेले का आगाज हो चुका है. देश के कोने-कोने से श्याम भक्त बाबा श्याम के जन्मदिन पर केक चढ़ाकर जन्मोत्सव मना रहे हैं. मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम के दरबार को वार्षिक फाल्गुन मुख्य मेले की तरह आकर्षक सजाया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष अवसर पर आज 56 भोग की झांकी सजाकर बाबा को भोग लगाया गया है. इसके अलावा 101 किलों का केक काटा गया है. श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो सकें, इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाएं की हैं.

खाटूधाम में धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग फूल हो चुकी है. धर्मशालाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. मंदिर कमेटी ने अपील की है कि आने वाले भक्त दर्शन के दौरान मंदिर में इत्र व फूल आदि नहीं फेंके. कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर कमेटी ने 1000 होमगार्ड्स व 1000 सुरक्षाकर्मी प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र में 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, मेला क्षेत्र में 6 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं.

एक किलो से लेकर एक क्विंटल तक के केक तैयार

बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा श्याम को मावे के केक चढ़ाने की होड़ मची रहती है. खाटूश्यामजी के प्रसाद भंडारों पर कई तरह के केक व 56 भोग तैयार किए गए हैं. एक होटल के के निदेशक अंकित अग्रवाल डब्बू ने बताया कि बाबा श्याम के भोग के लिए मावे के केक तैयार करवाए गए हैं. इनमें एक किलोग्राम से लेकर एक क्विंटल तक के केक तैयार हैं. बाबा श्याम को दूध से बने 101 किलो का केक चढ़ाएंगे. इसके अलावा भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के लिए केक लेकर आ रहे हैं.

यूरोपीय देशों के फूलों से हुआ श्रृंगार

जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज बाबा बाबा का यूरोपीय देशों से मंगवाए गए खुशबूदार फूलों से शृंगार किया गया है. इसके अलावा रत्न जड़ित सोने का मोरपंखी मुकुट भी पहनाया गया है. भक्तों की भीड़ के चलते आज पूरे 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा. रात के समय में भी भक्तों के लिए मंदिर बंद नहीं होगा. इसके अलावा रविवार को मेले का समापन होगा.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

homedharm

बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटूधाम में भक्तों का सैलाब, 101 किलो का चढ़ा केक

Hot this week

Vastu tips for marriage। मैरिज लाइफ में प्यार बढ़ाने के वास्तु टिप्स

Vastu Shastra Upay: हर लड़की और लड़का यही...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img