Surya Dosh Ke Upay: रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा का है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य दोष है तो आप रविवार का व्रत रखकर इसे सही कर सकते हैं. सूर्य के मजबूत होने से करियर में उन्नति होगी. पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे. सूर्य दोष को दूर करने के लिए रविवार का व्रत कैसे करें? सूर्य दोष दूर करने के लिए किस मंत्र का जाप करें? आइए जानते हैं सूर्य दोष दूर करने के उपायों के बारे में.
आज 2 नवंबर को रविवार व्रत और कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि है. आज सूर्य तुला में और चंद्रमा कुंभ राशि में है. आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक है.
रविवार व्रत से मिटेगा सूर्य दोष
अग्नि और स्कंद पुराण में रविवार व्रत का उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस व्रत को रखने से जातक के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं सूर्य दोष भी मिटता है.
अगर आप व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं, तो किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के पहले रविवार से कर सकते हैं और 12 रविवार व्रत रखने के बाद उद्यापन कर दें.
रविवार व्रत विधि
रविवार का व्रत करने के लिए जातक सुबह या ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि कर पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें और फिर व्रत कथा सुनें. सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें फूल, अक्षत और रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा मिलती है. कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं.
सूर्य मंत्र का जाप
रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने और सूर्य देव के मंत्र “ऊं सूर्याय नमः” या “ऊं घृणि सूर्याय नमः” का जप करने से भी विशेष लाभ मिलता है.
सूर्य का दान
रविवार के दिन गुड़ और तांबे के दान का भी विशेष महत्व है. इन उपायों से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है.
सूर्य दोष से मुक्ति के लिए पिता की सेवा करें. पिता नहीं हैं तो घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करें. सूर्य के मजबूत होने से व्यक्ति के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-dosh-ke-upay-ravivar-vrat-vidhi-mantra-daan-importance-ws-ekln-9802753.html






