Sunday, November 2, 2025
29 C
Surat

बागेश्वर की इन 8 जगहों से साफ दिखता है हिमालय, नंदा देवी की बर्फीली चोटियां इनकी पड़ोसी


Last Updated:

Best himalayan view from Bageshwar : उत्तराखंड का बागेश्वर जिला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से, बल्कि यह हिमालय की भव्यता को सबसे नजदीक से महसूस कराने के लिए भी चर्चित है. यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां से नंदा देवी, पंचचूली और त्रिशूल जैसी हिमालय की ऊंची चोटियां साफ देखी जा सकती हैं. शांति और घने चीड़ के जंगल इस जगह को और खास बनाते हैं.

Balcony View Point of Kausani Himalayas

कौसानी को उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 1890 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली की चोटियां एक साथ दिखाई देती हैं. सुबह के समय जब सूर्य की पहली किरणें इन चोटियों पर पड़ती हैं, तो वह नजारा अद्भुत होता है. यहां के सूर्योदय को देखने सैलानी दूर-दूर से आते हैं. शांत वातावरण और घने चीड़ के जंगल इस जगह को और भी खास बनाते हैं.

Bigul Village: A confluence of peace and the Himalayas

बागेश्वर जिले का बिगुल गांव अपनी अलौकिक शांति और प्राकृतिक सुषमा के लिए जाना जाता है. यह जगह उन यात्रियों के लिए आदर्श है, जो भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के सान्निध्य में रहना चाहते हैं. यहां से नंदा देवी और पंचचूली की चोटियां बेहद स्पष्ट दिखाई देती हैं. स्वच्छ वातावरण और गांव की सरल जीवनशैली इस स्थान को और आकर्षक बनाती है. बिगुल में स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा संगम देखने को मिलता है.

Jaulkande-Borgaon Hidden View Point near Bageshwar

बागेश्वर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित जौलकांड़े-बोरगांव क्षेत्र हिमालय दर्शन के लिए बेहतरीन स्थल है. यहां से हिमालय की चोटियां बेहद नजदीक और स्पष्ट नजर आती हैं. साफ मौसम में नंदा देवी और पंचचूली की झलक इतनी करीब लगती है, मानो हाथ बढ़ाकर छू सकते हों. यह स्थान अब धीरे-धीरे स्थानीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. यहां की हरियाली और शांति मन को सुकून देती है.

Amazing view point nestled in Kanda greenery

कांडा क्षेत्र अपनी हरियाली विस्तृत घाटियों और हिमालय दर्शन के लिए प्रसिद्ध है. यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली जैसी पर्वत चोटियों का पैनोरमिक दृश्य देखा जा सकता है. पहाड़ियों के ऊपर बसे छोटे गांवों से दिखने वाला सूर्योदय मन मोह लेता है. कांडा की ऊंचाई और खुला वातावरण इसे फोटोग्राफी और नेचर व्यूइंग के लिए आदर्श स्थल बनाते हैं.

The Himalayas seen from among the Baijnath temples

गोमती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक बैजनाथ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि यहां से हिमालय की चोटियों का सुंदर नजारा भी दिखाई देता है. प्राचीन बैजनाथ मंदिर समूह के पीछे फैला पर्वतीय दृश्य फोटोग्राफरों और श्रद्धालुओं दोनों को आकर्षित करता है. विशेष रूप से सुबह या शाम के समय जब सूर्य की किरणें हिमालय की चोटियों को सुनहरा रंग देती हैं, तो यह दृश्य बेहद मनमोहक होता है.

Bagnath Temple Complex: A confluence of religion and nature

बागेश्वर नगर के हृदय में स्थित बागनाथ मंदिर से साफ मौसम में हिमालय का नजारा दिखाई देता है. गोमती और सरयू नदियों के संगम पर स्थित यह मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक भी है. सर्दियों में जब आसमान नीला और वातावरण साफ होता है, तब यहां से हिमालय की चोटियां स्पष्ट नजर आती हैं, जो भक्तों और सैलानियों दोनों के लिए अद्भुत अनुभव होता है.

Garuda Valley is a natural wonder

गरुड़ घाटी अपनी सुंदर वादियों, सीढ़ीनुमा खेतों और पारंपरिक गाँवों के लिए जानी जाती है. इस घाटी से हिमालय के कई भागों की झलक मिलती है. यहां की सुबहें बेहद शांत और सुकूनभरी होती हैं. हवा में घुली मिट्टी की खुशबू और दूर चमकती बर्फीली चोटियां मन को भिगो देती हैं. यह इलाका धीरे-धीरे नेचर टूरिज्म का नया केंद्र बन रहा है.

Sumagarh Untouched and Picturesque View Point

बागेश्वर जिले का सुमगढ़ इलाका अभी भी पर्यटन मानचित्र पर ज्यादा चर्चित नहीं है, लेकिन यहां से दिखाई देने वाला हिमालय दृश्य किसी भी प्रसिद्ध स्थल से कम नहीं. ऊंचाई से देखने पर त्रिशूल और नंदा देवी की चोटियां बेहद भव्य प्रतीत होती हैं. स्थानीय ग्रामीणों के लिए अनुसार, सर्दियों में जब बर्फ की चमक बढ़ जाती है तो पूरा आकाश जैसे सफेद हो जाता है. यह स्थल शांतिप्रिय यात्रियों के लिए उपयुक्त है.

homeuttarakhand

बागेश्वर की इन 8 जगहों से साफ दिखता है हिमालय, बर्फीली चोटियां इनकी पड़ोसी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/bageshwar-best-himalayan-view-from-bageshwar-uttarakhand-local18-9804331.html

Hot this week

Topics

Aloo cheese toast recipe। बची हुई सब्जी से रेसिपी

Aloo Cheese Toast Recipe: कभी-कभी घर में रात...

Lucky plants for home। सकारात्मक ऊर्जा वाले पौधे

Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img