Sunday, November 2, 2025
29 C
Surat

एक बार चख लिया तो दिल हार बैठेंगे….. हर बाइट में छुपा है देसी स्वाद का जादू, जानें हरियाणे के चूरमे की खासियत


Last Updated:

हरियाणे की मिट्टी का असली स्वाद छुपा है देसी घी में घुले मीठे चूरमे में. चाहे त्योहार हो या रोज़ का खाना, इसका स्वाद हर बार दिल जीत लेता है. सख्त गूंथा आटा, घी की महक और गुड़ की मिठास मिलकर ऐसा जादू रचते हैं कि हर बाइट में बस वाह निकल ही जाता है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

Local18

कहते हैं… हरियाणे की मिट्टी में भी स्वाद बसा होता है… और इस बात को सच साबित करता है यहां का मशहूर चूरमा. चाहे बच्चे हों या बड़े, इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. एक बार खा लिया तो फिर बार-बार खाने का मन होना तय है.

Local18

खाने के बाद मीठे में चूरमा हरियाणा की शान माना जाता है. इसकी खुशबू और स्वाद दोनों ही दिल जीत लेते हैं. राजस्थान और बिहार का चूरमा भी अपनी जगह मशहूर है, लेकिन हरियाणे वाले इसमें देसी घी की जो खास महक और richness जोड़ते हैं, वह इसे बाकी जगहों से अलग और बेहद लज़ीज़ बना देती है.

Local18

इस चूरमे को बनाने के लिए सिर्फ कुछ ही साधारण सामग्री चाहिए—1 कप गेहूं का आटा, 6 टेबलस्पून देसी घी, 3 टेबलस्पून पिसी हुई चीनी या गुड़ और थोड़ा सा पानी. ये सारी चीज़ें हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती हैं.

Local18

सबसे पहले आटे में एक बड़ा चम्मच देसी घी मिलाएं और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें. ध्यान रहे कि आटा नरम न हो. आटा जितना सख्त होगा, चूरमा उतना ही ज्यादा कुरकुरा और स्वादिष्ट बनेगा.

Local18

अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर चपाती की तरह बेल लें. इन्हें मध्यम आंच पर तवे पर गोल्डन ब्राउन होने तक और बिस्कुट जैसी कुरकुरी बनावट आने तक अच्छी तरह भूनें. यही प्रक्रिया चूरमे का असली बेस तैयार करती है, जिससे इसका स्वाद और टेक्सचर बेहतरीन बनता है.

Local18

भुनी हुई चपातियों को एक प्लेट में निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. अब इसमें 2–3 बड़े चम्मच देसी घी और पिसी हुई चीनी या गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलाएं. बस, आपका लाजवाब हरियाणवी चूरमा तैयार है, सुगंध से भरपूर और स्वाद में एकदम देसी.

Local18

अगर आप मोटे तले वाले तवे का इस्तेमाल करते हैं, तो चूरमा और भी बढ़िया और कुरकुरा बनेगा. इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर 2–3 दिन तक आराम से स्टोर किया जा सकता है. चाहे त्योहार का मौका हो या रोज़मर्रा का खाना हरियाणवी चूरमा हर बार दिल जीत लेता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

देसी घी और गुड़ का कमाल…. हरियाणे का यह चूरमा क्यों बना सबका फेवरेट? जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-haryanvi-churma-recipe-reveals-secret-of-taste-and-desi-ghee-know-easy-recipe-local18-ws-kl-9803722.html

Hot this week

Topics

Aloo cheese toast recipe। बची हुई सब्जी से रेसिपी

Aloo Cheese Toast Recipe: कभी-कभी घर में रात...

Lucky plants for home। सकारात्मक ऊर्जा वाले पौधे

Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img