Last Updated:
Aaj ka tula Rashifal 2 november: आज दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा है.परंतु आपके परिवार में जो बुजुर्ग सदस्य है उनका स्वास्थ्य अचानक खराब होता हुआ दिख रहा है.खास कर वृद्ध माता स्वास्थ्य ज्यादा कमजोर होता हुआ दिख रहा है.
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: आज दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा है. हालांकि, आपके परिवार में जो बुजुर्ग सदस्य हैं उनका स्वास्थ्य अचानक खराब होता हुआ दिख रहा है. खास कर वृद्ध माता का स्वास्थ्य ज्यादा कमजोर होता हुआ दिख रहा है. आज आर्थिक दृष्टि से तुला राशि वालों को नुकसान की संभावना बनती हुई दिख रही है. मित्रों का सहयोग भरपूर मिलेगा. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. पारिवारिक लोगों का भी सहयोग मिलेगा. पढ़ाई में लगे लोगों के लिए आज का दिन सुखद है. पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ऐसा प्रतीत हो रहा है.
जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि किसी अच्छे लोगों से आज आपका साक्षात्कार हो सकता है. बैठकर बातचीत कर सकते हैं ऐसा दिख रहा है. दाम्पत्य जीवन के लिए भी आज का दिन सुखद है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज प्रेम-प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए भी आज का दिन अच्छा है परंतु अनावश्यक दोपहर के बाद विवाद की संभावना बनेगी ऐसा भी प्रतीत हो रहा है.
आज आप नये स्थान पर यात्रा करने के बारे में सोच सकते हैं धार्मिक यात्रा की भी संभावना बन रही है. भाग्य निर्माण के लिए काफी सुखद दिन है. आज व्यापार क्षेत्र में अच्छे लोगों से आपका जुड़ाव बढ़ेगा. उच्च सदस्य लोगों का सहयोग मिलेगा और नौकरी पेशा वालों के लिए आज का दिन सुखद है.
उगते सूर्य को जल देना आपके लिए रहेगा लाभकारी
आज रविवार का दिन आप तुला राशि के जातक के लिए बड़ा मुश्किल भरा रहेगा. आज आप अपनी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आज तुला राशि के जातक को उगते सूर्य भगवान को सुबह जल चढ़ाना चाहिए. लाल फूल और लाल चंदन उन्हें अर्पित करें. आज के दिन आप लाल रंग का वस्त्र धारण करें.

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-2-november-2025-libra-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9804886.html







