Sunday, November 2, 2025
28 C
Surat

इस पेड़ के तेल के आगे देसी घी भी फेल! खाने से लेकर कई कामों में इस्तेमाल, जानें कीमत


Last Updated:

Chhatarpur News: अरंडी तेल को ग्रीस के तौर पर भी उपयोग में लाया जाता है. पुराने समय में लोग चमड़े के जूते बहुत पहनते थे. वे अपने जूतों को अरंडी तेल से ही साफ और मुलायम बनाते थे. इससे जूता एकदम चमक जाता था. इसके अलावा कुएं में लगने वाली घिरनी को मुलायम करने के लिए भी इसी तेल का उपयोग किया जाता है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अरंडी तेल (Arandi Oil Benefits) का उपयोग सालों से खाने के तौर पर किया जाता है. लोग इस तेल को देसी घी की तरह रोटी में चुपड़कर खाते हैं. साथ ही इस तेल को खाने से भूख अच्छी लगती है, पेट साफ होता है, मतलब कब्ज नहीं होती है. इसके अलावा इससे चमड़े के जूते भी सॉफ किए जाते हैं. भोजन में इस्तेमाल के साथ-साथ यह तेल ग्रीस का काम भी करता है. स्थानीय निवासी कालीचरण सोनी Bharat.one को बताते हैं कि हमारे यहां पीढ़ियों से अरंडी का तेल लोग खाते आए हैं. आज भी इस तेल को देसी घी की तरह ही बड़े चाव से लोग खाते हैं.

उन्होंने बताया कि अरंडी तेल को रोटी में चुपड़कर खाया जाता है. इस तेल को खाने से भूख भी खूब लगती है. हमारे यहां आसपास आसानी से इसके पेड़ मिल जाते हैं. मार्च-अप्रैल के महीने में इसके बीज तोड़े जाते हैं.

तेल के सेवन से कब्ज की छुट्टी
कालीचरण आगे बताते हैं कि इस तेल के फायदे अनेक हैं. यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी फायदेमंद माना जाता है. इस तेल के सेवन से व्यक्ति का पेट हमेशा साफ रहता है. अगर किसी को कब्ज की समस्या है, तो यह भी खत्म हो जाती है.

ग्रीस के तौर पर उपयोग
वह आगे बताते हैं कि इस तेल को ग्रीस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. पुराने जमाने में लोग चमड़े के जूते बहुत पहनते थे. इन जूतों को अरंडी के तेल से ही साफ और मुलायम किया जाता था, जिससे जूता एकदम चमक जाता था. इसके अलावा कुएं में लगने वाली घिरनी को चिकना करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.

अरंडी तेल के दाम
वह बताते हैं कि अरंडी तेल बहुत ही महंगा बिकता है क्योंकि इसके फायदे अनेक होते हैं. यह खाने से लेकर हर तरह के उपयोग में काम आता है. इसके 50 ग्राम बीज ही 20 रुपये के मिलते हैं. बाजार में यह तेल कास्टर ऑयल या अरंडी तेल के नाम से जाना जाता है. इसकी कीमत 300 से 400 रुपये प्रति लीटर होती है. यह तेल आप मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस तेल के आगे देसी घी भी फेल! खाने से लेकर कई कामों में इस्तेमाल, जानें कीमत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-castor-oil-use-arandi-oil-benefits-local18-9805125.html

Hot this week

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...

Topics

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img